दूल्हे के बाप से 40 हजार नकदी व सोने की चेन की लूट
बुधवार को नगर थाने में पीड़िता ने दी सूचना डुमरांव : नावानगर थाना क्षेत्र के रामपुर पथ पर मंगलवार की रात बाइक पर सवार दूल्हे के बाप से चार अज्ञात लुटेरों द्वारा मारपीट कर 40 हजार नकदी व सोने की चेन छीने जाने का मामला प्रकाश में आया है़ हालांकि इस घटना को लेकर स्थानीय […]
बुधवार को नगर थाने में पीड़िता ने दी सूचना
डुमरांव : नावानगर थाना क्षेत्र के रामपुर पथ पर मंगलवार की रात बाइक पर सवार दूल्हे के बाप से चार अज्ञात लुटेरों द्वारा मारपीट कर 40 हजार नकदी व सोने की चेन छीने जाने का मामला प्रकाश में आया है़ हालांकि इस घटना को लेकर स्थानीय पुलिस अपना पल्ला -झाड़ रही है़ जानकारों के अनुसार 26 अप्रैल को इस माह का सबसे व्यस्त लग्न था. इस शुभ लग्न में रामपुर गांव निवासी विष्णुदत्त साह के बेटे की बारात धनबखरा गांव में गयी थी. अपने दरवाजे से दूल्हे के बाप श्री साह ने सारे बरातियों को वाहनों से धनबखरा के लिए भेज कर अपनी बाइक से जा रहे थे,
कि रास्ते में चार अज्ञात युवक बाइक को रोक कर दूल्हे के बाप से मारपीट कर बैग में रखे गये 40 हजार नकदी व चेन को लेकर फरार हो गये. इस घटना के बाद पीड़ित ने घर के परिजनों को सूचित कर बेटे की बरात में शामिल होने के लिए रवाना हो गये.
पीडि़त ने बताया कि देर शाम बरात का शुभ मुर्हुत में शामिल होना जरूरी था़ इसलिए स्थानीय थाने में नहीं पहुंच पाया़ बुधवार को इस मामले में थाने को सूचित किया.