चट मंगनी, पट ब्याह होता है बाबा बरमेश्वरनाथ मंदिर में
दर्जनाें शादिया होती हैं रोज बक्सर/बह्मपुर : बाबा बरमेश्वर नाथ मंदिर में शादी करनेवालों के लिए सारी व्यवस्था उपलब्ध है. यहां पुरोहित से लेकर अन्य सुविधाएं सस्ते में उपलब्ध करायी जाती है. एक सौ एक रुपये से पांच सौ एक रुपये दक्षिणा में एक घंटे में शादी संपन्न हो जाती है़ दर्जनाें शादियां यहां प्रतिदिन […]
दर्जनाें शादिया होती हैं रोज
बक्सर/बह्मपुर : बाबा बरमेश्वर नाथ मंदिर में शादी करनेवालों के लिए सारी व्यवस्था उपलब्ध है. यहां पुरोहित से
लेकर अन्य सुविधाएं सस्ते में उपलब्ध करायी जाती है. एक सौ एक रुपये से पांच सौ एक रुपये दक्षिणा में एक घंटे में शादी संपन्न हो जाती है़ दर्जनाें शादियां यहां प्रतिदिन होती हैं,
जिसमे एक घंटे में तिलक, हल्दी, माड़ो, सिंदूर दान सब कुछ हो जाता है़ भोजपुर जिले के महुली से आये राम प्रवेश राम बताते हैं कि हमलोग लड़की को लेकर तय समय पर चले आये. लड़केवाले पहले से आये हुए थे. सब कुछ दिन भर में निबटा कर शाम में अपने-अपने घर चले गये. शादी के बाद सामने की दुकान में पुड़ी-मिठाई उपलब्ध है. न गाजा, न बाजा, न जेनेरेटर, न शामियाना और चट मंगनी, पट ब्याह.