सड़कों पर बिखरी पड़ीं निर्माण सामग्रियां हादसों का सबब

परेशानी. गिट्टी-बालू रखनेवालों पर पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई बक्सर : एक तरफ नगर की सड़कें अतिक्रमण के कारण संकीर्ण होती जा रही हैं. वहीं, दूसरी तरफ भवन सामग्रियों के सड़क पर ही गिरा दिये जाने से छोटे वाहनचालकों को काफी परेशानी होती है. साथ ही वाहनों के आने-जाने से बिखरे पड़े गिट्टी-बालू से दोपहिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2016 12:40 AM

परेशानी. गिट्टी-बालू रखनेवालों पर पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

बक्सर : एक तरफ नगर की सड़कें अतिक्रमण के कारण संकीर्ण होती जा रही हैं. वहीं, दूसरी तरफ भवन सामग्रियों के सड़क पर ही गिरा दिये जाने से छोटे वाहनचालकों को काफी परेशानी होती है. साथ ही वाहनों के आने-जाने से बिखरे पड़े गिट्टी-बालू से दोपहिया वाहन अक्सर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं. प्रशासनिक स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं होने से सड़कों पर निर्माण सामग्रियां रखनेवालों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं.
सड़क बन गया है डंप जोन
नगर में भवन निर्माण हो जाने के बाद खाली जगहों की लगातार कमी होती जा रही है. इसके कारण लोगों द्वारा भवन निर्माण का मेटेरियल बालू, गिट्टी एवं ईंट सड़क पर व किनारे ही रख दिया गया है, जो महीनों से पड़ा है तथा सड़क पर चारों तरफ बिखरा पड़ा है.
बना रहता है दुर्घटना का खतरा : बालू, गिट्टी नगर के लगभग सभी सड़कों पर रखा है. कई जगहों पर तो महीनों से पड़ा है, जहां प्रतिदिन दोपहिया वाहनचालक गिर कर जख्मी होते हैं.
बाइपास रोड स्थित किड्जी विद्यालय के पास आधी सड़क तक गिट्टी फैला हुआ है, जो हमेशा हादसे कारण बना रहता है.
यहां अभी भी फैला है गिट्टी, बालू व धान का छिलका : नगर के बाइपास रोड स्थित किड्जी स्कूल के पास आधी सड़क पर गिट्टी फैला हुआ है. बाइपास रोड के शनिचरा बाबा स्थित धोबी घाट के पास धान का छिलका आधी सड़क से ज्यादा भाग में फैला है, जो काफी
फिसलन भरा है. यहां प्रतिदिन दुर्घटनाएं होती हैं. इसके साथ ज्योति प्रकाश चौक से नमक गोला जाने वाले रोड में जगह-जगह बालू सड़क पर बिखरा है.
दोपहिया वाहनचालक अक्सर हो रहे दुर्घटनाग्रस्त
स्थानीय कोइरपुरवा निवासी छठू सिंह कहते हैं कि प्रतिदिन बाइपास रोड स्थित निजी विद्यालय में बच्चा को छोड़ने आना पड़ता है. विद्यालय के पास गिट्टी बिखरा है. सामने से गाड़ी आने पर अपने वाहन को यहां पर रोकना पड़ता है.
निजी विद्यालय संचालक बबन सिंह कहते हैं कि विद्यालय के पास सड़क पर गिट्टी बिखरे पड़े हैं, जिससे काफी परेशानी होती है. छोटे बच्चे विद्यालय आते हैं, जिनके गिट्टी पर गिर कर चोटिल होने की आशंका बनी रहती है.

Next Article

Exit mobile version