हजारों लीटर पानी बह रहा नालों में

विभाग की लापरवाही के कारण नगर में गहरायेगा जल संकट युवराज कुमार शिवांग ने लोगों से जल संचय करने का किया आह्वान बक्सर/डुमरांव : जब तक आदमी को किसी संकट से सामना नहीं होता, वह सचेत नहीं होता. डुमरांव और इसके आसपास के क्षेत्रों में जिस तरह से पानी की बरबादी हो रही थी, ऐसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2016 12:41 AM

विभाग की लापरवाही के कारण नगर में गहरायेगा जल संकट

युवराज कुमार शिवांग ने लोगों से जल संचय करने का किया आह्वान
बक्सर/डुमरांव : जब तक आदमी को किसी संकट से सामना नहीं होता, वह सचेत नहीं होता. डुमरांव और इसके आसपास के क्षेत्रों में जिस तरह से पानी की बरबादी हो रही थी, ऐसी स्थिति में जल संकट तो होना ही था. उक्त बातें भाजपा के युवा नेता युवराज कुमार शिवांग विजय सिंह ने नगर के बड़ा बाग स्थित अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान कहीं. उन्होंने कहा इस समस्या की बात की जाये, तो डुमरांव में हजारों लीटर पीने का पानी नालों में बह रहा है.
नगर के दक्षिण टोला, प्रो कॉलोनी, राज उच्च विद्यालय, लालगंज, कड़वी, खिरौली आदि जगहों पर यह समस्या अक्सर देखने को मिलती है. दुख की बात है कि इस मामले में संबंधित विभाग के साथ नगर पर्षद भी पूरी तरह उदासीन है. उन्हाेंने कहा कि नगर का जल स्तर प्रतिदिन घटता जा रहा है, परंतु इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है. पानी की हो रही बरबादी आनेवाले दिनों में नगर के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों के लिए घोर जल संकट का कारण बनेगा.
आसानी से पानी उपलब्ध हो जाने के कारण लोग इसका दुरुपयोग भी जम कर कर रहे हैं. उन्होंने जनता से जल संचय करने का आह्वान करते हुए कहा कि जनता का भी कर्तव्य बनता है कि कहीं भी पानी की बरबादी हो रही है, तो उसे तुरंत रोकने का प्रयास कर चाहिए. उन्हाेंने विभाग से भी मांग की कि पानी की बरबादी पर तुरंत संज्ञान लेते हुए सभी नलों के टोटी दुरुस्त करें.

Next Article

Exit mobile version