नकद समेत हजारों के जेवर ले उड़े चोर
शिक्षक नेता के घर पर हुई चोरी की घटना बक्सर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इटाढ़ी रोड स्थित पीसी कॉलेज मार्ग में शिक्षक नेता अरविंद यादव के घर गुरुवार की रात्रि चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इसमें 50 हजार नकद एवं कुछ ज्वेलरी चोरों ने घर का ताला तोड़ कर चुराया […]
शिक्षक नेता के घर पर हुई चोरी की घटना
बक्सर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इटाढ़ी रोड स्थित पीसी कॉलेज मार्ग में शिक्षक नेता अरविंद यादव के घर गुरुवार की रात्रि चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इसमें 50 हजार नकद एवं कुछ ज्वेलरी चोरों ने घर का ताला तोड़ कर चुराया है. घटना की जानकारी घर पहुंचने पर मिली.
घर पहुंच अरविंद जब ताला खोलना चाहा तो ताला तोड़े जा चुके थे. शीघ्र ही घर में जाकर अपने सामान की तहकीकात की तो नकद रखे गये 50 हजार रुपये एवं कुछ ज्वेलरी गायब थे. साथ ही घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था. तत्काल इसकी सूचना मुफस्सिल थाना को दी गयी. अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कराया गया है.
इसकी पुष्टि करते हुए मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने कहा कि 50 हजार रुपये नकद एवं कुछ ज्वेलरी चोरी का मामला दर्ज कराया गया है. गौरतलब हो कि शिक्षक नेता अरविंद सिंह का सारा परिवार इटाढ़ी प्रखंड के चिलबिली गांव में विगत कई दिनों से भगिनी की शादी में शरीक होने के लिए गये थे. इस वक्त दरवाजे पर लगातार ताला बंद रहने के कारण चोरों ने बहुत आसानी से चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना की जानकारी पड़ोस में रह रहे लोगों तक को भी नहीं मिल सकी.