12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या के विरोध में सिंडिकेट रहा जाम

एसडीओ ने हत्यारों की गिरफ्तारी और सुरक्षा देने की मांग पूरी कर हटवाया जाम बक्सर : बसपा नेता एवं पूर्व जिला पार्षद मिल्लू चौधरी की हत्या के बाद आक्रोशित बसपा कार्यकर्ताओं ने सिंडिकेट के पास सड़क को सुबह से ही जाम कर दिया, जिसके कारण दोनों ओर गाडि़यों की कतारें लग गयीं. मिल्लू चौधरी के […]

एसडीओ ने हत्यारों की गिरफ्तारी और सुरक्षा देने की मांग पूरी कर हटवाया जाम
बक्सर : बसपा नेता एवं पूर्व जिला पार्षद मिल्लू चौधरी की हत्या के बाद आक्रोशित बसपा कार्यकर्ताओं ने सिंडिकेट के पास सड़क को सुबह से ही जाम कर दिया, जिसके कारण दोनों ओर गाडि़यों की कतारें लग गयीं. मिल्लू चौधरी के समर्थकों ने शव को सड़क पर तिरपाल बिछा कर और बर्फ की सिल्ली पर रखा था.
सुबह सात बजे से लेकर 12 बजे दिन तक पूरी तरह शहर जाम हो गया. जाम समर्थक जिलाधिकारी एवं पुलिस कप्तान को जाम स्थल पर बुलाने, हत्यारों की गिरफ्तारी करने, परिवार को सुरक्षा देने तथा लाइसेंसी हथियार अविलंब देने की मांग कर रहे थे. जाम के कारण पूरा शहर अस्त-व्यस्त हो गया था.
इस मामले में चार लोग नामजद किये गये हैं, मगर एक भी गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पायी है. बक्सर एसडीओ गौतम कुमार, डीएसपी शैशव यादव, डुमरांव डीएसपी कमलापति सिंह समेत औद्योगिक थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार और नगर थानाध्यक्ष राघव दयाल ने स्थिति को संभाल लिया और जाम हटवाया. जाम करनेवाले नेताओं में बसपा से बक्सर के प्रत्याशी बने सरोज राजभर, चक्रवर्ती चौधरी समेत बसपा के दर्जनों कार्यकर्ता और मिल्लू समर्थक नेता शामिल हुए.
सुबह सात बजे से ही जुट गये थे समर्थक : सुबह सात बजे से ही मिल्लू चौधरी के समर्थक नेता चौधरी उपाधि देकर सिंडिकेट पर जमा हो गये और शव रखकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिये थे. प्रदर्शन करनेवालों में मिल्लू चौधरी के परिवार की महिलाएं भी शामिल थीं.
जाम करनेवाले लोग पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.प्रदर्शनकारियों में सिंडिकेट से जुड़नेवाली सड़कों पर कई जगहों टायर जला कर विरोध जताया गया. बाद में बक्सर एसडीओ गौतम कुमार ने जाम कार्यकर्ताओं की सभी मांगें मान ली.अविलंब परिवार को सुरक्षा देने तथा हथियार का लाइसेंस दिलाने और हत्यारों की गिरफ्तारी करने का आश्वासन देकर जाम हटवाया. साथ ही जाम के कारण सड़क से सभी गाडि़यां रेंगती रहीं और सड़क की दोनों ओर दो किलोमीटर तक गाडि़यों की कतार लगी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें