अधिकार प्राप्ति की लड़ाई में मिल का पत्थर है मई दिवस
डुमरांव़ : अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर डुमरांव भाकपा (माले) कार्यालय में एक समारोह का आयोजन किया गया़ इस अवसर पर शिकागो (अमेरिका) के शहीदों सहित तमाम शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए एक मिनट का मौन धारण किया गया़ आयोजित कार्यक्रम काे संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि शोषण विहीन समाज का सपना […]
डुमरांव़ : अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर डुमरांव भाकपा (माले) कार्यालय में एक समारोह का आयोजन किया गया़ इस अवसर पर शिकागो (अमेरिका) के शहीदों सहित तमाम शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए एक मिनट का मौन धारण किया गया़ आयोजित कार्यक्रम काे संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि शोषण विहीन समाज का सपना कभी मर नहीं सकता और अपने अधिकारों के लिए गरीबों-मजदूरों व अन्य मेहनतकश वर्ग की लड़ाई विभिन्न रूपों दुनिया भर में आगे सजग रही है़
आज जब कॉरपोरेट सत्ता सांप्रदायिक शक्तियों के साथ सांठ-गांठ करके जनता के तमाम लोकतांत्रिक अधिकारों पर कुठराघात कर रही है. तब अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस की प्रेरणा और संदेश और अधिक प्रांसगिक हो उठे़ आज यह सिद्ध हो चुका है कि पूंजीवाद का एक मात्र विकल्प समाजवाद ही हो सकता है़
कॉरपोरेट और सत्ता के सांठ-गांठ द्वारा तमाम संसाधनों की लूट, बेलगाम भ्रष्टाचार और लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमलों के खिलाफ संघर्ष सिर्फ वामपंथ ही कर रहा है़ मजदूर दिवस इस संघर्ष में हमेशा प्रेरणा देता रहेगा़ वक्ताओं में जिला सचिव मनोहर, जिला कमेटी सदस्य कन्हैया पासवान, सुकर राम, वीरेंद्र सिंह, श्रीभगवान पासवान आदि शामिल थे.