तरारी के मध्य विद्यालय में ग्रामीणों ने जड़ा ताला

पीरो : तरारी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सुरमाना में कथित तौर पर व्याप्त कुव्यवस्था एवं शिक्षकों की मनमानी से नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार को विद्यालय में अनिश्चितकाल के लिए ताला बंद कर दिया़ ग्रामीणों के अनुसार विद्यालय में प्रथम से आठवीं तक के छात्र नामांकित है पर इनके लिए यहां महज दो शिक्षक ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2016 3:56 AM

पीरो : तरारी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सुरमाना में कथित तौर पर व्याप्त कुव्यवस्था एवं शिक्षकों की मनमानी से नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार को विद्यालय में अनिश्चितकाल के लिए ताला बंद कर दिया़ ग्रामीणों के अनुसार विद्यालय में प्रथम से आठवीं तक के छात्र नामांकित है पर इनके लिए यहां महज दो शिक्षक ही पदस्थापित किये गये हैं. ये शिक्षक भी कभी समय पर विद्यालय नहीं आते और किसी- न- किसी बहाने अक्सर विद्यालय से गायब रहते हैं.

विद्यालय में भवन निर्माण का कार्य वर्ष 2010 से चल रहा है, जो अब तक पूरा नहीं हो सका है़ एमडीएम का यहां कभी नियमित संचालन नहीं किया जाता है, जबकि इस मद में प्रत्येक माह विद्यालय को मोटी रकम प्राप्त होती है़ विद्यालय विकास अनुदान एवं रखरखाव मद में हर साल मिलनेवाले 24,000 रुपये की बंदरबांट कर दिया जाता है़

इंग्लिश गांव निवासी संतोष यादव के अनुसार विद्यालय की कुव्यवस्था की शिकायत कई बार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से की गयी पर शिकायत पर कार्रवाई की बात, तो दूर बीइओ ने कभी शिकायतों की जांच की जरूरत तक नहीं समझी़ ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बीइओ की मिलीभगत से ही यहां विभिन्न योजना मद की राशि की लूट की जा रही है़

ग्रामीणों ने सभी आरोपों की जांच उच्च अधिकारियों से कराने की मांग करते हुए कहा कि जब तक मामले का निराकरण नहीं हो जाता, तब तक तालाबंदी जारी रहेगी़

राजपुर में 20 को मनेगी राजीव गांधी की पुण्यतिथि

Next Article

Exit mobile version