न जुर्म करेंगे,न ही सहेंगे

दी हिम्मत. महिला थानाध्यक्ष ने छात्राओं को पढ़ाया पाठ महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय में आयोजित हुई कार्यशाला डुमरांव : मंगलवार को राजगढ़ स्थित महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय के सभागार में नारी सशक्तीकरण को लेकर छात्राओं के बीच एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका पुष्पा कुमारी ने की़ जिलास्तरीय महिला थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2016 3:56 AM

दी हिम्मत. महिला थानाध्यक्ष ने छात्राओं को पढ़ाया पाठ

महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय में आयोजित हुई कार्यशाला
डुमरांव : मंगलवार को राजगढ़ स्थित महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय के सभागार में नारी सशक्तीकरण को लेकर छात्राओं के बीच एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका पुष्पा कुमारी ने की़ जिलास्तरीय महिला थाना द्वारा आयोजित कार्यशाला में बतौर अतिथि महिला थानाध्यक्ष कंचन कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि नारी ही मां, बहन व पुत्री होती है़ नारी समाज से ही पुरुष जन्म लेते हैं,
लेकिन आज नारियों पर पुरुषों द्वारा जुल्म ढाया जा रहा है़ उन्हें तरह-तरह से प्रताडि़त किया जा रहा है़ ऐसी स्थिति में नारियों को कानूनी दायरे में रह कर सजग रहना चाहिए़ थानाध्यक्ष ने छात्राओं को कानूनी तरीके से अवगत कराते हुए सजग किया कि किसी भी हाल में न हम जुल्म करेंगे, न ही हम जुल्म सहेंगे.
उन्होंने कानूनी दाव-पेंच व कई धाराओं का उल्लेख करते हुए छात्राओं को अपने अधिकार के प्रति जागरूक किया़ छात्राओं ने थानाध्यक्ष से कई तरह के सवाल किया, जिसका जवाब थानाध्यक्ष ने देते हुए कहा कि हर कदम पर सरकार व कानून आपके साथ है. आप अपने अधिकार और कर्तव्यों को ईमानदारी पूर्वक निभाने में अपना व समाज का सहयोग लें. मौके शिक्षक तेज नारायण पांडेय, फरहत आफशां, सचिन तिवारी, विमल कुमार, मीरा सिंह, अजय सिंह, अजय उपाध्याय, सुनील कुमार, रवि प्रभात, विशाल कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे.

Next Article

Exit mobile version