उत्तर-पूर्वी हवाओं ने लोगों को दी गरमी से राहत

वर्षा की संभावना को लेकर खुश हुए किसान आम के टिकोलों पर आयी आफत बक्सर : मई माह के शुरुआती दौर से ही मौसम अब करवट लेना शुरू कर दिया है. बुधवार की सुबह आसमान में छाये बादलों के चलते मौसम तो सुहाना रहा, किन्तु जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया तल्ख होती धूप का तेवर देख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2016 2:57 AM

वर्षा की संभावना को लेकर खुश हुए किसान

आम के टिकोलों पर आयी आफत
बक्सर : मई माह के शुरुआती दौर से ही मौसम अब करवट लेना शुरू कर दिया है. बुधवार की सुबह आसमान में छाये बादलों के चलते मौसम तो सुहाना रहा, किन्तु जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया तल्ख होती धूप का तेवर देख लोग सहम गये. धीरे-धीरे पूर्वा हवाओं के झोंको संग आसमान में बादलों का डेरा जमा लेने के कारण लोगों को गरमी से राहत मिली, वहीं अपराह्न लगभग 3:45 बजे तेज पूर्वा हवा संग धूल भरी हल्के अंधड़ से माौसम के गरम मिजाज में नरमाहट आने के बावजूद धूल भरी हवाओं ने पटरी पर आये जनजीवन को बेपटरी कर दिया.
उत्तर-पूर्वी हवाओं के चलते नगर का तापमान 38 डिग्री तो आर्द्रता 67 प्रतिशत रहा.
उत्तर-पूर्वी हवाओं की गति 4 किमी प्रति घंटे होने के कारण आम के फल को हालांकि ज्यादा नुकसान नहीं हुआ, मगर टिकोले छिटपुट तेज हवा के कारण गिर कर बरबाद भी हुए. आसमान में छाये बादलों के चलते शाम ढलते ही अंधेरा का एहसास होने लगा. इसके चलते आम दिनों की तरह चलने वाली जिंदगी शाम 7 बजे से पहले ही लाइट-बत्ती के सहारे चलने को मजबूर हो गयी.

Next Article

Exit mobile version