तोरण शहीद का धूमधाम से मना सालाना उर्स
चादरपोशी को लेकर उमड़ी जायरीनों की भीड़ बक्सर : शहर के बगल स्थित बड़की सारिमपुर में तोरण शहीद दादा का सालाना उर्स बुधवार को धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर हजारों की संख्या में जायरीनों ने बड़े ही अदब के साथ दादा के मजार पर चादरपोशी की व गुलपोशी कर समाज तथा मुल्क में […]
चादरपोशी को लेकर उमड़ी जायरीनों की भीड़
बक्सर : शहर के बगल स्थित बड़की सारिमपुर में तोरण शहीद दादा का सालाना उर्स बुधवार को धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर हजारों की संख्या में जायरीनों ने बड़े ही अदब के साथ दादा के मजार पर चादरपोशी की व गुलपोशी कर समाज तथा मुल्क में अमन-चैन के लिए दुआ मांगी. गुलाम-ए-मुस्तफा कमेटी के तत्वावधान में आयोजित उर्स मुबारक के मौके पर अपराह्न 5 बजे से देर रात तक चादरपोशी व गुलपोशी का दौर चलता रहा.
इसमें गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश करते हुए सभी वर्गों के श्रद्धालुओं ने दादा के मजार पर मत्था टेक दुआ मांगी. इस मुबारक मौके पर भव्य जलसा का कार्यक्रम आयोजित किया गया.
इसमें आये उलेमा द्वारा तकरीर का कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा और जायरीन भारी संख्या में तकरीर सुने. उर्स मुबारक की देखरेख में इंतजामिया कमेटी के सदर इबरार खां, औरंगजेब खां, शकील खां, गुड्डू आजाद, सब्बन खां राही, डब्लू, पिंटू आदि का खास योगदान रहा.