आज शाम थम जायेगा चुनाव प्रचार
पंचायत चुनाव. लाउडस्पीकर व हथियारों के प्रदर्शन पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध डुमरांव : प्रखंड क्षेत्र में पांचवें चरण में मंगलवार को मतदान होगा़ आज शाम रविवार पांच बजे से चुनाव प्रचार बंद हो जायेगा़ इसको लेकर किसी प्रकार कि हर चाल पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी़ इस दौरान प्रत्याशी या उनके समर्थक घातक हथिहार […]
पंचायत चुनाव. लाउडस्पीकर व हथियारों के प्रदर्शन पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध
डुमरांव : प्रखंड क्षेत्र में पांचवें चरण में मंगलवार को मतदान होगा़ आज शाम रविवार पांच बजे से चुनाव प्रचार बंद हो जायेगा़ इसको लेकर किसी प्रकार कि हर चाल पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी़ इस दौरान प्रत्याशी या उनके समर्थक घातक हथिहार जुलूस, लाउडस्पीकर बजाना, एक साथ झुंड में एकत्रित होना आदि पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा़ ऐसा करनेवालों पर प्रशासन कानूनी कार्रवाई करेगा. पांच बजे के बाद प्रत्याशी माउथ से पैदल जनसंपर्क कर मतदाताओं से वोट देने की गुजारिश करेंगे़
हर उम्मीदवार येन क्रेन प्रकरण चुनावी वैतरणी पार करने के जुगत में है.
दक्षिणी पूर्वी जिला पर्षद सीट पर त्रिकोणीय संघर्ष के असर दिख रहे हैं. गंठबंधन, महागंठबंधन के समर्थक रहे लोग त्रिस्तरीय पंचायत में प्रमुख उम्मीदवार है़ं
वहीं, अपने को सामाजिक कार्यकर्ता एवं लोगों के दुख दर्द में शामिल होनेवाले लोग भी प्रत्याशी हैं, जो विभिन्न पार्टी के समर्थकों के लिए परेशानी खड़ा कर दिये है़ं इस चुनावी जंग में किसकी विजय होती है, यह तो मतगणना के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी़