शराबबंदी अभियान में तीन लोग गिरफ्तार
चौसा-बक्सर के बीच लोकल गाड़ियों में भी चलाया गया जांच अभियान बक्सर : सूबे में पूर्ण शराबबंदी को लेकर जिले में चलाये जा रहे अभियान में लगातार गिरफ्तारियां की जा रही हैं. शुक्रवार की रात जिलाधिकारी द्वारा चलाये गये जांच अभियान में गंगा पुल से शराब पीकर आनेवाले जहां दो लोग गिरफ्तार किये गये. वहीं, […]
चौसा-बक्सर के बीच लोकल गाड़ियों में भी चलाया गया जांच अभियान
बक्सर : सूबे में पूर्ण शराबबंदी को लेकर जिले में चलाये जा रहे अभियान में लगातार गिरफ्तारियां की जा रही हैं. शुक्रवार की रात जिलाधिकारी द्वारा चलाये गये जांच अभियान में गंगा पुल से शराब पीकर आनेवाले जहां दो लोग गिरफ्तार किये गये. वहीं, शांति नगर में भी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया.
शुक्रवार की शाम जिलाधिकारी रमण कुमार द्वारा चलाये गये शराबबंदी अभियान को लेकर सिविल लाइन के अभिषेक कुमार और बलिया के अनुभव कुमार को शराब की नशे में पकड़ा गया और गिरफ्तार किया गया.
वहीं, शनिवार को शांति नगर इलाके में चलाये गये छापेमारी अभियान में 23 बोतल शराब के साथ ददन चौधरी को गिरफ्तार किया गया. शराब मुक्ति के अभियान को लेकर चौसा से बक्सर तक की लोकल गाडि़यों में भी अभियान चला कर नशेडि़यों को पकड़ने की कोशिश की गयी. हालांकि कुछ भी बरामदगी की सूचना नहीं है.