जेएनयू के छात्र नेताओं पर दंडात्मक कार्रवाई के विरोध में भूख हड़ताल

एसएफआइ-एआइएसएफ और आइशा के नेताओं ने किया अनशन साहित्यकार डॉ दीपक कुमार राय ने जूस पिला कर तोड़वाया अनशन बक्सर : भगत सिंह पार्क में जेएनयू के छात्र-छात्राओं पर हुई दंडात्मक कार्रवाई के विरोध में वामपंथी छात्र नेताओं ने भूख हड़ताल में एसएफआइ, एआइएसएफ और आयशा के छात्र नेताओं ने संयुक्त रूप से भागीदारी निभायी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2016 1:14 AM

एसएफआइ-एआइएसएफ और आइशा के नेताओं ने किया अनशन

साहित्यकार डॉ दीपक कुमार राय ने जूस पिला कर तोड़वाया अनशन
बक्सर : भगत सिंह पार्क में जेएनयू के छात्र-छात्राओं पर हुई दंडात्मक कार्रवाई के विरोध में वामपंथी छात्र नेताओं ने भूख हड़ताल में एसएफआइ, एआइएसएफ और आयशा के छात्र नेताओं ने संयुक्त रूप से भागीदारी निभायी. भूख हड़ताल में विमल सिंह यादव, रितेश श्रीवास्तव, उमेश कुमार राणा शामिल रहे.
छात्र नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार के इशारे पर छात्रों पर दमनकारी कार्रवाई की गयी है. पहले हैदराबाद विश्वविद्यालय फिर जेएनयू जैसे उच्च शैक्षणिक संस्थानों को केंद्र सरकार अपनी छात्र विरोधी नीतियों के कारण निशाना बना रही है. और छात्रों और युवाओं की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है. छात्र नेताओं ने कहा कि अगर छात्रों पर ऐसे हमले
बंद नहीं हुए तो पूरे देश स्तर पर संघर्ष किया जायेगा.
साहित्यकार डॉ दीपक कुमार राय ने जूस पिला कर छात्र नेताओं की भूख हड़ताल तोड़वायी. मौके पर कुमार नयन, राजेश शर्मा, अंकित सिंह,शंभू तिवारी, विशाल वर्मा, राजन कुमार, विवेक केसरी, अमित कुमार, दिलीप गुप्ता, लकी समेत कई अन्य छात्र नेता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version