व्यवसायी पुत्र के फरार होने का मामला प्रेम प्रसंग में बदला

युवक ने रचायी शादी, पुलिस ने किया खुलासा यूपी में रह रहे हैं नवविवाहित जोड़े डुमरांव : किराना व्यवसायी अमरनाथ केशरी के 25 वर्षीय पुत्र जय कुमार केशरी उर्फ सोनू के लापता होने का मामला प्रेम प्रसंग में बदल गया़ इस मामले का छठवें दिन खुलासा करते हुए थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि व्यवसायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2016 5:30 AM

युवक ने रचायी शादी, पुलिस ने किया खुलासा

यूपी में रह रहे हैं नवविवाहित जोड़े
डुमरांव : किराना व्यवसायी अमरनाथ केशरी के 25 वर्षीय पुत्र जय कुमार केशरी उर्फ सोनू के लापता होने का मामला प्रेम प्रसंग में बदल गया़ इस मामले का छठवें दिन खुलासा करते हुए थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि व्यवसायी पुत्र ने शादी रचा ली है. और उत्तरप्रदेश के मउ में अपना ठिकाना बनाया है. रविवार को व्यवसायी पुत्र का मोबाइल सर्विलांस उतर प्रदेश में मिलते ही पुलिस ने संपर्क साधना शुरू किया. मोबाइल से बातचीत होते ही पुलिस को सारा माजरा समझ में आ गया और राहत की सांस ली़ इस मामले में पुलिस ने व्यवसायी के परिजनों को अवगत कराया है़ गौरतलब हो कि विगत दो मई को व्यवसायी पुत्र के अचानक लापता होने के बाद पुलिस महकमे व परिजनों के बीच चिंता बढ़ गयी थी. मामले का खुलासा होते ही पुलिस ने राहत की सांस ली है.

Next Article

Exit mobile version