हिंदू दया,क्षमा व रक्षा से पहचाना जाता है

डुमरांव़ : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने आज वीर शिवाजी एवं शाखा वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें तैलचित्र एवं भगवा ध्वज पर माल्यार्पण कर द्वीप प्रज्वलित किया गया़ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजीव भगत एवं अध्यक्ष रघुवर सिंह रहे. जबकि मंच संचालन सह जिला शारीरिक प्रमुख सुधीर कुमार ने किया. अपने संबोधन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2016 6:27 AM

डुमरांव़ : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने आज वीर शिवाजी एवं शाखा वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें तैलचित्र एवं भगवा ध्वज पर माल्यार्पण कर द्वीप प्रज्वलित किया गया़ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजीव भगत एवं अध्यक्ष रघुवर सिंह रहे. जबकि मंच संचालन सह जिला शारीरिक प्रमुख सुधीर कुमार ने किया. अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एक विश्व का नंबर एक स्वयंसेवी संगठन है़

इसका कार्य आत्म विस्मृत हिंदू एवं हिंदू पद्धति को माननेवाले का संगठन है़ इसकी विचारधारा को सम्मान करना, जो राष्ट्र के लिए हितकर हो एवं पूरे विश्व के लिए अनुकरणीय है़ जयंती व उत्सव के माध्यम से नैतिकता एवं पूर्वजों की कथन को याद दिलाता है़ शिवाजी ने इसी परपंरा को बनाये रखने के लिए आजम खां के छल का सबक लोहे के नाखून से पेट फाड़ कर दिया़ हिंदू दया, क्षमा एवं रक्षा सेवा भाव से पूरे विश्व में पहचाना जाता है़

शिवाजी ने हिंदुओं के सम्मान के लिए अपना सर्वस्व समर्पण कर दिया़ कार्यक्रम समापन के क्रम में संचालक ने कहा कि माता-बहन देश की कायाकल्प करनेवाली होती है, जिस प्रकार वीर शिवाजी की मां ने वीरगाथा एवं रामायण, महाभारत की कथा सुनाकर वीर शिवा बना दिया, मगर ऐसा कम मिलता है़ इसका कारण पश्चिमी सभ्यता का नौवजवान युवक-युवतियों पर हावी होना, मगर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जयंती उत्सव एवं शाखा स्थान से नहीं भाव एवं सम्मान लौटा देगा़ कार्यक्रम प्रार्थना, तिलक एवं प्रसाद वितरण के बाद संपन्न हुआ़ मौके पर कंचन, आशीष, कुंदन, आलोक, सत्येंद्र, शशि, अभिषेक, दधिची, संजय, विभीषण सहित सैकड़ों स्वयंसेवक उपस्थित रहे.

Next Article

Exit mobile version