गुवाहाटी एक्सप्रेस का इंजन दिलदारनगर में फेल
बक्सर : नयी दिल्ली से गुवाहाटी जा रही 12502 डाउन नयी दिल्ली गुवाहाटी एक्सप्रेस का इंजन सोमवार को बक्सर स्टेशन पर फेल हो गया. मुगलसराय से दूसरा इंजन मंगा कर शाम छह बजे गाड़ी को गंतव्य की ओर रवाना किया गया. प्लेटफॉर्म संख्या एक के डाउन लूप से परिचालन बहाल होने के कारण अन्य गाडि़यों […]
बक्सर : नयी दिल्ली से गुवाहाटी जा रही 12502 डाउन नयी दिल्ली गुवाहाटी एक्सप्रेस का इंजन सोमवार को बक्सर स्टेशन पर फेल हो गया. मुगलसराय से दूसरा इंजन मंगा कर शाम छह बजे गाड़ी को गंतव्य की ओर रवाना किया गया. प्लेटफॉर्म संख्या एक के डाउन लूप से परिचालन बहाल होने के कारण
अन्य गाडि़यों के परिचालन पर भी इसका असर पड़ा. जानकारी के अनुसार आरक्षित टिकट पर यात्रा कर रहे मोहम्मद यामिज तथा गोवर्धन यात्रियों ने बताया कि दिलदारनगर स्टेशन पर ही गुवाहाटी एक्सप्रेस के इंजन में खराबी आ गयी, जिसके चलते ट्रेन लगभग एक घंटे तक दिलदारनगर स्टेशन पर खड़ी रही. साथ ही ट्रेन के कोच में पानी नहीं रहने के कारण भी लोगों को समस्याओं से जूझना पड़ा.
मजिस्ट्रेट चेकिंग में 50 बेटिकट यात्री धराये
बक्सर. पटना-मुगलसराय रेलखंड पर दिलदारनगर स्टेशन पर सोमवार की सुबह लगभग सात बजे से पूर्वाह्न 11 बजे तक चलाये गये मजिस्ट्रेट चेकिंग अभियान में 50 व्यक्ति रेलवे अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत गिरफ्तार किये गये. आरोपितों से रेलवे मजिस्ट्रेट मुगलसराय की उपस्थिति में लगभग 35 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया.
बेटिकट धराये यात्रियों द्वारा जुर्माना भर देने के कारण किसी को जेल नहीं जाना पड़ा. करीब पटना की ओर जानेवाली तथा मुगलसराय की ओर जानेवाली लगभग दर्जन भर ट्रेनों में चलाये गये मजिस्ट्रेट चेकिंग अभियान से यात्रियों में हड़कंप मचा रहा.