profilePicture

उत्पाद विभाग ने 518 पैसेंजर ट्रेन से 15 किलो गांजा बरामद किया

बक्सर : 518 डाउन पैसेंजर ट्रेन में उत्पाद विभाग की पुलिस ने साढ़े 15 किलो गांजा बरामद किया है. इसकी कीमत लाखों में बतायी जाती है. यह जानकारी देते हुए उत्पाद निरीक्षक स्मिता प्रीतम और एसआइ विजय चौधरी ने बताया कि ट्रेन में सफर करनेवाले युवक ने गांजा से भरा बैग पुलिस को देखकर छोड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2016 4:15 AM

बक्सर : 518 डाउन पैसेंजर ट्रेन में उत्पाद विभाग की पुलिस ने साढ़े 15 किलो गांजा बरामद किया है. इसकी कीमत लाखों में बतायी जाती है. यह जानकारी देते हुए उत्पाद निरीक्षक स्मिता प्रीतम और एसआइ विजय चौधरी ने बताया कि ट्रेन में सफर करनेवाले युवक ने गांजा से भरा बैग पुलिस को देखकर छोड़ दिया और फरार हो गया. शराब की जांच के चक्कर में पुलिस ने जब बैग देखा, तो उसमें गांजा मिला, जिस जब्त कर लिया गया.

स्टेशन के समीप मिला वृद्ध का शव : बक्सर. आरपीएफ पोस्ट बक्सर स्टेशन के पीछे गड्ढे में एक वृद्ध का शव बरामद किया गया. शव की पहचान नहीं हो पायी है. शव देख कर वहां लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद जीआरपी ने शव को बरामद कर लिया.
महिला थाने में छेड़खानी का मामला दर्ज
बक्सर. महिला थाने में छेड़खानी का एक मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र की मलहचकिया की रहनेवाली एक युवती ने दर्ज करायी है. दर्ज मामले में कहा गया है कि गांव के ही आशुतोष कुमार और विमल कुमार ने उसके साथ रास्ता रोक कर छेड़खानी की. जब सूचना के बाद युवती के पिता राकेश पासवान युवकों के घर गये, तो उन्हें गाली गलौज कर भगा दिया गया. इस संबंध में महिला थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है.
गोदरेज कंपनी के डीलर ने दुबारा निकाले गये टेंडर नहीं भरा था

Next Article

Exit mobile version