Advertisement
किसान को मारी गोली, मौत
बक्सर : इटाढ़ी प्रखंड के सिकरौल थाना क्षेत्र स्थित विक्रम इंग्लिश गांव में अपराधियों ने गुरुवार की देर रात किसान रामाश्रय यादव की गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या उस समय हुई जब वह घर के बाहर बैठे हुए थे. दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर छह अपराधी हथियारों के साथ लैस होकर आये और […]
बक्सर : इटाढ़ी प्रखंड के सिकरौल थाना क्षेत्र स्थित विक्रम इंग्लिश गांव में अपराधियों ने गुरुवार की देर रात किसान रामाश्रय यादव की गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या उस समय हुई जब वह घर के बाहर बैठे हुए थे. दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर छह अपराधी हथियारों के साथ लैस होकर आये और फिर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं.
किसान को तीन गोलियां लगीं. ग्रामीणों ने किसान को गोलंबर स्थित एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार, राजनीतिक कारणों से 60 वर्षीय रामाश्रय यादव की हत्या की गयी है़ पुलिस भी हत्या को पैक्स चुनाव से जोड़ कर देख रही है.
इस संबंध में सिकरौल के थानाध्यक्ष ने बताया कि पिछले दिनों रामाश्रय यादव का पुत्र चंदन कुमार पैक्स के चुनाव में उम्मीदवार बने थे और पैक्स चुनाव के बाद ही प्रतिद्वंद्वी द्वारा हत्या की धमकी दी गयी थी. इस मामले में छह लोगों को नामजद किया गया है. इनमें से
चार उनके गोतिया हैं और दो अन्य रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं. मृतक का रहा है आपराधिक इतिहास
सूत्रों के अनुसार, मृत रामाश्रय यादव न सिर्फ पहलवानी करते थे बल्कि उनका आपराधिक इतिहास भी रहा है. हाल के दिनों में उम्र की ढलाई पर उन्होंने अपराध से तोबा कर लिया था. सूत्रों ने बताया कि सिकरौल थाना क्षेत्र से ज्यादा आसपास के थानों में उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं और कई बार जेल भी जा चुका था.
कहते हैं एसपी
बक्सर के एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मृत रामाश्रय यादव की मौत पारिवारिक और पुराने विवाद में हुई है. क्योंकि मृतक के पुत्र चंदन कुमार ने जिन छह लोगों को नामजद किया है उसमें चार उनके गोतिया ही हैं, जबकि दो अन्य दिनारा थाने के हैं. उन्होंने बताया कि अब तक परिवारवालों ने हत्या के कारणों का खुलासा नहीं किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement