पीएचसी में आशा,एएनएम में गुणात्मक सुधार को लेेकर प्रशिक्षण आज

डुमरांव़ आशा व एएनएम में गुणात्मक सुधार कैसे हो इसको लेकर गुरुवार को आशा व एएनएम को एसबीबीसी की एक दिवसीय ट्रेनिंग दी जायेगी़ उक्त बातों की जानकारी प्रबंधक लीना कुमारी ने दी़ उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में सोशियल कम्युनिटी से कैसे बातचीत करनी है़ इसके बारे में विस्तार से प्रशिक्षण में बताया जायेगा़ बच्चे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2016 11:53 PM

डुमरांव़ आशा व एएनएम में गुणात्मक सुधार कैसे हो इसको लेकर गुरुवार को आशा व एएनएम को एसबीबीसी की एक दिवसीय ट्रेनिंग दी जायेगी़ उक्त बातों की जानकारी प्रबंधक लीना कुमारी ने दी़ उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में सोशियल कम्युनिटी से कैसे बातचीत करनी है़ इसके बारे में विस्तार से प्रशिक्षण में बताया जायेगा़

बच्चे हमारे भविष्य हैं
सदर विधायक की अध्यक्षता में प्रधानाध्यापकों की हुई बैठक
बक्सर : बक्सर विधानसभा क्षेत्र के उच्च विद्यालय के सभी प्रधानाध्यापकों की बैठक स्थानीय गोयल धर्मशाला में सदर विधायक मुन्ना तिवारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विद्यालय प्रबंध कमेटी के गठन, विकास, पुस्तकालय, प्रयोगशाला के साथ शिक्षकों द्वारा नियमित, पठन-पाठन आदि समस्याओं पर चर्चा की गयी.
इस अवसर पर बोलते हुए सदर विधायक ने कहा कि विद्यालय में पठन-पाठन सही ढंग से हो सके, इसके लिए शिक्षकों को अभिभावक एवं बच्चों में जागरूकता लाना होगा तथा वे इसके लिए हरदम सहयोग करने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि बच्चे हमारे भविष्य हैं तथा भविष्य संवारने की जिम्मेवारी सभी को है.बैठक में प्रदेश सचिव कामेश्वर पांडेय, डॉ उमा पांडेय,दमरी राय,विनीता पाल, हींगमणि, नित्यानंद राय आदि कई लोग शामिल रहे.

Next Article

Exit mobile version