कोर्ट पहुंच डीएम ने सुनी वकीलों की समस्या
प्रभात खबर में छपी रिपोर्ट पर लिया संज्ञान बक्सर, कोर्ट : जिलाधिकारी रमण कुमार ने अन्य कई अधिकारियों के साथ व्यवहार न्यायालय का निरीक्षण किया. शुक्रवार को जिला पदाधिकारी अन्य कई अधिकारियों के साथ न्यायालय पहुंचे तथा न्यायालय की सभी समस्याओं से रूबरू हुए. गौरतलब हो कि 19 मई के अंक में प्रभात खबर ने […]
प्रभात खबर में छपी रिपोर्ट पर लिया संज्ञान
बक्सर, कोर्ट : जिलाधिकारी रमण कुमार ने अन्य कई अधिकारियों के साथ व्यवहार न्यायालय का निरीक्षण किया. शुक्रवार को जिला पदाधिकारी अन्य कई अधिकारियों के साथ न्यायालय पहुंचे तथा न्यायालय की सभी समस्याओं से रूबरू हुए. गौरतलब हो कि 19 मई के अंक में प्रभात खबर ने न्याय की आस में न्याय दिलानेवाले खबर का प्रकाशन किया था. सबसे पहले जिला पदाधिकारी मुख्य द्वार के पास बने महासचिव के कार्यालय के पास पहुंच कर अधिवक्ताओं की बातों को सुनना शुरू किया.
महासचिव गणेश ठाकुर ने अधिवक्ताओं के बैठने के लिए भवन निर्माण के लिए आ रही समस्याओं को बताया. साथ ही अन्य समस्याओं जैसे पेयजल, शौचालय आदि के बारे में चर्चा की गयी. अधिकारी न्यायालय के उत्तरी दरवाजे का भी निरीक्षण किये तथा सुरक्षा व्यवस्था संबंधित कई निर्देश भी दिये.
तत्काल बनाया गया चापाकल
डीएम को अधिवक्ताओं ने खराब पड़े चापाकल को दिखाते हुए पेयजल की समस्या से अवगत कराया. जिसके फौरन बाद डीएम ने संज्ञान लेते हुए तत्काल चापाकल को ठीक करने का निर्देश दिया और तुरंत बाद मिस्त्रियों की टीम चापाकल की मरम्मती में लग गयी.