भूमि विवाद में झड़प, चली गोली, जदयू नेता नामजद

चालीस अज्ञात लोगों पर भी प्राथमिकी दर्ज मामला प्रतापसागर-भैसहां के समीप का डुमरांव़ : मंगलवार को एनएच 84 के प्रतापसागर व भैंसहा पुल के समीप भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प के बाद अचानक हवाई फायर होने से सड़कों पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया़ आधा घंटा तक सड़क पर वाहनों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2016 12:15 AM

चालीस अज्ञात लोगों पर भी प्राथमिकी दर्ज

मामला प्रतापसागर-भैसहां के समीप का

डुमरांव़ : मंगलवार को एनएच 84 के प्रतापसागर व भैंसहा पुल के समीप भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प के बाद अचानक हवाई फायर होने से सड़कों पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया़ आधा घंटा तक सड़क पर वाहनों की रफ्तार थम गयी और लोग इधर-उधर भागने लगे़ घटना की सूचना मिलते ही नया भोजपुर ओपी थाना मौके पर पहुंची़ पुलिस को देखते ही दोनों पक्ष के लोग खिसक गये़ हालांकि पुलिस गोली चलने से इंकार कर रही है़
वहीं, आस-पास के ग्रामीणों ने इसकी पुष्टि की़ इस मामले में पुलिस ने चिलहरी गांव निवासी जदयू नेता डॉ हरेंद्र राय व कोठियां गांव निवासी अनूप सागर सिंह सहित चालीस अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की है़ पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनएच 84 से सटे प्रताप सागर व भैंसहा पुल के समीप एक जमीन की एक पक्ष द्वारा घेरा बंदी की जा रही थी़
उसी दौरान दूसरे पक्ष ने इसका विरोध करना शुरू किया़ इसी दौरान दो पक्षों में बहस छिड़ गयी और मामला हवाई फायर तक पहुंच गयी. बताया जाता है कि एक पक्ष द्वारा दहशत फैलाने को लेकर हवाई फायर की गयी थी, लेकिन पुलिस के पहुंचते ही वो पक्ष फरार हो गया़ हालांकि पुलिस इस मामले को लेकर गंभीर है़ थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि शांति व्यवस्था बिगड़ाने को लेकर दोनों पक्षों पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गयी है़

Next Article

Exit mobile version