बाइक-टेंपो में टक्कर, दो घायल
बक्सर : सदर अस्पताल के समक्ष टेंपो और बाइक की टक्कर हो गयी, जिसमें टेंपोचालक और बाइक सवार दोनों घायल हो गये. टेंपो सवारियों से भरा था, जो घटना होते ही पलट गया और उसके सभी यात्री चोटिल हो गये. जानकारी के अनुसार टेंपो का ड्राइवर मंगोलपुर निवासी हरेंद्र कुमार है. जबकि मलहचकिया के रहनेवाले […]
बक्सर : सदर अस्पताल के समक्ष टेंपो और बाइक की टक्कर हो गयी, जिसमें टेंपोचालक और बाइक सवार दोनों घायल हो गये. टेंपो सवारियों से भरा था, जो घटना होते ही पलट गया और उसके सभी यात्री चोटिल हो गये. जानकारी के अनुसार टेंपो का ड्राइवर मंगोलपुर निवासी हरेंद्र कुमार है. जबकि मलहचकिया के रहनेवाले बाइक सवार ओम प्रकाश पासवान हैं. दोनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है, जहां दोनों की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जाती है.