एयर एंबुलेंस की इमरजेंसी लैंडिंग में बचा परिवार

नजफगढ़ में बंद हुआ विमान का इंजन, खेत में गिरा विमान बक्सर : पटना से दिल्ली जा रही एयर एंबुलेंस नजफगढ़ के खेतों में जाकर गिर गयी, जिसमें सवार दो लोग घायल हो गये. एयर एंबुलेंस में सात लोग सवार थे, जिसमें सभी लोग बाल-बाल बच गये. ज्ञात हो कि बक्सर जिले के दुर्गा टॉकिज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2016 12:28 AM

नजफगढ़ में बंद हुआ विमान का इंजन, खेत में गिरा विमान

बक्सर : पटना से दिल्ली जा रही एयर एंबुलेंस नजफगढ़ के खेतों में जाकर गिर गयी, जिसमें सवार दो लोग घायल हो गये. एयर एंबुलेंस में सात लोग सवार थे, जिसमें सभी लोग बाल-बाल बच गये. ज्ञात हो कि बक्सर जिले के दुर्गा टॉकिज के मालिक वीरेंद्र राय उनके मैनेजर श्री भगवान राय और उनकी बेटी जूही राय के साथ चार अन्य लोग एयर एंबुलेंस से मियामी जा रहे थे, तभी नजफगढ़ के पास एयर एंबुलेंस का दोनों इंजन एकाएक फेल हो गया, जिसके कारण एयर एंबुलेंस नजफगढ़ के खेतों में इमरजेंसी लैंडिंग कर गया़
ड्राइवर की सूझबूझ के कारण एयर एंबुलेंस के सभी सवार बाल-बाल बच गये. इस संबंध में दुर्गा टॉकिज के मालिक के परिवार से जुड़े लोगों में खुशी का माहौल देखा गया. सभी लोगों ने एयर एंबुलेंस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद भी बाल-बाल बचने पर भगवान की पूजा की और कहा कि ऐसी दुर्घटना से भगवान ने ही पूरे परिवार को बचाया है.
वहीं, घटना की खबर मिलते ही परिवार के लोगों के पास अन्य रिश्तेदारों का फोन कुशल क्षेम पूछने के लिए आने लगा.

Next Article

Exit mobile version