Advertisement
30 फुट की सड़क 10 फुट में सिमटी
बक्सर : बालू घाटों के खुल जाने के बाद एक बार फिर गोलंबर से चुरामनपुर तक बालू लदे ट्रकों का बाजार सड़क पर ही सजने लगा है. ओवरलोडेड ट्रकों के एनएच 84 के किनारे खड़े हो जाने से न केवल जाम की समस्या उत्पन्न होती है, बल्कि इतनी दूर की सड़क व सड़क किनारे फुटपाथी […]
बक्सर : बालू घाटों के खुल जाने के बाद एक बार फिर गोलंबर से चुरामनपुर तक बालू लदे ट्रकों का बाजार सड़क पर ही सजने लगा है. ओवरलोडेड ट्रकों के एनएच 84 के किनारे खड़े हो जाने से न केवल जाम की समस्या उत्पन्न होती है, बल्कि इतनी दूर की सड़क व सड़क किनारे फुटपाथी सूरत भी बदल चुका है.
ओवरलोडेड ट्रकों के खड़े हो जाने से दो से तीन फुट के गड्ढे सड़क पर उभर चुके हैं. यहीं नहीं थोड़ी सी बरसात के बाद ही एनएच के किनारे तालाब सा दृश्य नजर आने लगा है.
बालू की सड़क किनारे सजनेवाली दुकानों की वजह से सड़क पर बालू की मोटी परत जम चुकी है, जिससे हर दिन बाइक व साइकिल सवार गिर कर चोटिल हो रहे हैं.
गोलंबर से चुरामनपुर तक सड़क किनारे सजती है ट्रकों की दुकान : अहले सुबह बक्सर गोलंबर से चुरामनपुर तक एनएच 84, जो पटना को जाती है, पर बालू लदे ट्रक सड़क किनारे रूक कर बालू बिकने तक ग्राहकों का इंतजार करते हैं. इस दौरान बालू से रिसता पानी और ट्रकों से सड़क पर गिरते बालू से सड़क काफी जर्जर हो चुकी है.
एनएच 84 हो जाता है संकीर्ण
सड़क किनारे दोनों तरफ ट्रकों के लगने से बीच का मार्ग संकीर्ण हो जाता है. जबकि एनएच 84 सड़क जो बक्सर को आरा होते हुए पटना को जोड़ती है काफी व्यस्त रहती है. वाहनों के कतारबद्ध खड़े होने की वजह से जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. काफी परेशानी से बड़े वाहन दोनों साइड से निकल पाते हैं, जिससे सुबह से दिन के 11 बजे तक आवागमन की असुविधा बनी रहती है.
सड़क किनारे उभर आये हैं गड्ढे
ओवरलोडेड ट्रकों के परिचालन व सड़क किनारे खड़े होने से सड़क क्षतिग्रस्त हो गयी है. सड़क पर दो से तीन फुट गहरे गड्ढे बन गये हैं, जो थोड़ी बरसात होने के बाद ही तालाब का रूप ले लेते हैं. इस दौरान यहां से गुजनेवाले बाइक सवार गिर कर चोटिल होते हैं.
आये दिन होता है हादसा : सड़क के दोनों किनारे बालू की एक मोटी परत जम जाने की वजह से सावधानी नहीं बरतनेवाले दोपहिया वाहनचालक प्र्रति दिन गिर कर जख्मी हो जाते हैं. क्योंकि बालू पर बाइकों का चक्का काफी जोर स्लिप करता है.
लापरवाह है परिवहन विभाग
सड़क किनारे यूं ट्रकों को खड़ा कर दुकानें सजाना गैर कानूनी है. बावजूद यह धंधा बक्सर में जोरों पर है और इससे अनभिज्ञ और लापरवाह है जिला प्रशासन. गौरतलब हो कि यह समस्या न केवल औद्योगिक थाना क्षेत्र की है, बल्कि थाने के गेट पर ही यह व्यवसाय परवान पर है.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
औद्योगिक थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने कहा कि इन वाहनों पर कार्रवाई होनी चाहिए, किंतु अभी हमारे पास चुनाव की वजह से फोर्स की कमी है. पहले कार्रवाई करते हुए गोलंबर से इन्हें हटाया गया था.अब इनकी दुकानें पुन: सड़क किनारे सजने लगी हैं. शीघ्र ही इन बालू लदे ट्रकों को यहां से हटाने की कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement