आग में जल कर लाखों रुपये की संपत्ति राख
राजपुर : स्थानीय थाना क्षेत्र के पलियां गांव में शुक्रवार की शाम तेज आयी आंधी के कारण कहीं से निकली चिनगारी से गांव के ही मुन्ना राम के झोंपड़ीनुमा घर जल गया. जब तक ग्रामीण कुछ सोचते तब तक तेज आंधी के कारण आग ने संत विलास राम और रामजी राम के भी घर को […]
राजपुर : स्थानीय थाना क्षेत्र के पलियां गांव में शुक्रवार की शाम तेज आयी आंधी के कारण कहीं से निकली चिनगारी से गांव के ही मुन्ना राम के झोंपड़ीनुमा घर जल गया. जब तक ग्रामीण कुछ सोचते तब तक तेज आंधी के कारण आग ने संत विलास राम और रामजी राम के भी घर को पकड़ लिया और धू-धू कर ये सभी मकान जलने लगे.
इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक इन सभी के घरों में रखा हुआ फर्नीचर, कपड़ा अनाज और बटाई पर खेत लेने के लिए रखे गये नकदी रुपये समेत कुल लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. इस संबंध में गांव के ही सामाजिक कार्यकर्ता अक्षय लाल पासवान ने जिलाधिकारी से पीड़ित परिजनों के प्रति सहायता राशि देने की मांग की है़