profilePicture

पोलियोरोधी अभियान रविवार से हो गया शुरू

दो लाख 86 हजार 238 बच्चों को पिलायी जायेगी पोलियोरोधी दवा बक्सर : रविवार को जिले में पोलियो से उन्मूलन के लिए पोलियो कार्यक्रम का सदर अस्पताल में प्रभारी सिविल सर्जन डॉ भूपेंद्रनाथ ने बच्चों को दो बूंद जिंदगी के पोलियो ड्रॉप पिला कर मई राउंड की शुरुआत की. इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2016 10:52 PM

दो लाख 86 हजार 238 बच्चों को पिलायी जायेगी पोलियोरोधी दवा

बक्सर : रविवार को जिले में पोलियो से उन्मूलन के लिए पोलियो कार्यक्रम का सदर अस्पताल में प्रभारी सिविल सर्जन डॉ भूपेंद्रनाथ ने बच्चों को दो बूंद जिंदगी के पोलियो ड्रॉप पिला कर मई राउंड की शुरुआत की. इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी मंजूल कुमार, डब्लूएचओ के डॉ आरके सिंह, यूनिसेफ की शगुफ्ता जमील

डीपीसी जावेद मौजूद थे. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी मंजुल कुमार ने बताया कि मई राउंड में हाउस-टू-हाउस 615 टीमें, ट्रांजिट 115 टीमें, मोबाइल 14 टीमें,

पर्यवेक्षक व सुपरवाइजर 232, सब डिपो 42 बनायी गयी हैं. उन्होंने बताया कि जिले में मई राउंड के तहत दो लाख 86 हजार 238 बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए लगायी गयी कुल 782 कार्यरत टीमें दो लाख 68 हजार 433 घरों में जाकर इस निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करेंगी. यह अभियान रविवार से दो जून तक जिले में चलेगा.

Next Article

Exit mobile version