प्रभातफेरी के साथ बाढ़ सुरक्षा सप्ताह शुरू
बक्सर : जिले में बाढ़ सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत अहले सुबह प्रभातफेरी के साथ शुरू हो गयी. सुबह सात बजे किला मैदान से बाढ़ जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. इसमें जिले के तमाम आलाधिकारी, कर्मचारी व शिक्षकगण शामिल हुए. जागरूकता रैली को एडीएम अनामुल हक सिद्दीकी, डीडीसी मोबिन अली अंसारी एवं एसडीओ गौतम कुमार […]
बक्सर : जिले में बाढ़ सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत अहले सुबह प्रभातफेरी के साथ शुरू हो गयी. सुबह सात बजे किला मैदान से बाढ़ जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. इसमें जिले के तमाम आलाधिकारी, कर्मचारी व शिक्षकगण शामिल हुए. जागरूकता रैली को एडीएम अनामुल हक सिद्दीकी, डीडीसी मोबिन अली अंसारी एवं एसडीओ गौतम कुमार ने हरी झंडी दिखा कर किला मैदान से रवाना किया. रैली किला मैदान से निकल कर पुलिस चौकी,
रामरेखा घाट, पीपी रोड होते हुए मुनीम चौक पर पहुंची.
मुनीम चौक तथा मेन रोड होते हुए पुन: किला मैदान में जागरूकता रैली आकर समाप्त हो गयी. रैली में शामिल लोगों के हाथों में बाढ़ से सुरक्षा के उपाय की लिखी तख्तियां थीं. अधिकारियों ने भी जगह-जगह लोगों को बाढ़ से सुरक्षा के उपाय बताये तथा सुरक्षा के लिए लोगों को जागरूक किया. बाढ़ सुरक्षा सप्ताह एक जून से आगामी सात जून तक मनाया जायेगा. इसमें कई कार्यक्रम प्रशासनिक स्तर पर लोगों को जागरूक करने के लिए आयोजित की जायेगी.