लावारिस बैग की सूचना पर रोकी गयी उधना-दानापुर एक्सप्रेस
कोच की ली गयी तलाशी, पर कुछ नहीं मिला विस्फोटक सामग्री होने की आशंका को लेकर अफरातफरी मच गयी बक्सर : पटना-मुगलसराय रेल प्रखंड से गुजर रही उधना-दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन के कोच में लावारिस बैग पड़े होने की सूचना पर जीआरपी, दिलदारनगर के पुलिस कर्मियों में विस्फोटक सामग्री होने की आशंका को लेकर अफरातफरी मच […]
कोच की ली गयी तलाशी, पर कुछ नहीं मिला
विस्फोटक सामग्री होने की आशंका को लेकर अफरातफरी मच गयी
बक्सर : पटना-मुगलसराय रेल प्रखंड से गुजर रही उधना-दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन के कोच में लावारिस बैग पड़े होने की सूचना पर जीआरपी, दिलदारनगर के पुलिस कर्मियों में विस्फोटक सामग्री होने की आशंका को लेकर अफरातफरी मच गयी. वाकया बुधवार को पूर्वाह्न लगभग 11 : 30 बजे का है. हुआ यूं कि उधना-दानापुर एक्सप्रेस जब मुगलसराय से खुल कर सकलडीहा स्टेशन पार कर रही थी तभी किसी यात्री ने मोबाइल से ट्रेन के कोच संख्या एस-4 में लावारिस बैग पड़े होने की सूचना मुगलसराय कंट्रोलर को दी. कंट्रोलर द्वारा इसकी सूचना जीआरपी, दिलदारनगर को दी गयी, तो जीआरपी प्रभारी आशुतोष तिवारी तत्काल सिग्नल लाल करा कर ट्रेन को स्थानीय स्टेशन पर रोकवा दिया.
इसके बाद बताये गये कोच की सघन तलाशी करवाई, पर वहां कुछ नहीं मिला. तब जाकर जीआरपी कर्मियों व यात्रियों ने राहत की सांस ली. इस संबंध में पूछे जाने पर दिलदारनगर जीआरपी प्रभारी ने बताया कि सूचना के आधार पर बताये गये कोच की तलाशी ली गयी, पर कुछ मिला नहीं. इस दौरान ट्रेन लगभग पांच मिनट तक दिलदारनगर स्टेशन पर खड़ी रही.