छात्रओं ने जाम की सड़क

चौगाईं(बक्सर): साइकिल राशि नहीं मिलने से आक्रोशित कन्या उच्च विद्यालय की सैकड़ों छात्रओं ने गुरुवार को एनएच 30 स्थित सोनवर्षा ओपी के समीप सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ जम कर प्रदर्शन किया. जाम के कारण चार घंटों तक यातायात बाधित रहा. बीडीओ अजय कुमार सिंह व ओपी प्रभारी दीपक राव के आश्वासन के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2014 12:16 AM

चौगाईं(बक्सर): साइकिल राशि नहीं मिलने से आक्रोशित कन्या उच्च विद्यालय की सैकड़ों छात्रओं ने गुरुवार को एनएच 30 स्थित सोनवर्षा ओपी के समीप सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ जम कर प्रदर्शन किया. जाम के कारण चार घंटों तक यातायात बाधित रहा. बीडीओ अजय कुमार सिंह व ओपी प्रभारी दीपक राव के आश्वासन के बाद जाम हटा. प्रदर्शन कर रही छात्रओं में निशा कुमारी,ज्योती कुमारी, जूही कुमारी, दुर्गावती कुमारी, प्रियंका कुमारी, शोभा कुमारी आदि छात्रओं ने बताया कि साइकिल मद की राशि उन्हें विगत एक साल से नहीं मिली है. हर बार विद्यालय राशि देने को लेकर आश्वासन देता है. छात्रओं ने बताया कि साइकिल नहीं मिलने के कारण उन्हें दूर दराज से आने में काफी परेशानी होती है. छात्रओं ने बताया कि उन्हें करीब पांच किलोमीटर दूर से विद्यालय आना पड़ता है. ऐसे में यदि उन्हें साइकिल राशि मिल जाती तो, साइकिल खरीद वे आसानी से विद्यालय आ सकती थी. लेकिन विद्यालय की लापरवाही के कारण उन्हें अब तक साइकिल नहीं मिल पायी है.

Next Article

Exit mobile version