डुमरांव़ : राज हाइस्कूल परिसर के मतदान केंद्र पर रात्रि पहर ब्रज गृह तोड़ने एवं अनुमंडल कार्यालय नाजिर की पिटाई कर जख्मी करने के आरोप में बुधवार की रात कार्यपालक दंडाधिकारी उमाशंकर तिवारी ने नावानगर जिला पर्षद पद से निर्वाचित बेलहरी गांव निवासी मुन्ना सिंह पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ घटना को लेकर बताया जाता है कि मंगलवार की रात जिप सदस्य मुन्ना सिंह दो दर्जन से अधिक समर्थकों के साथ ब्रजगृह के समीप पहुंचे
और उसे तोड़ने का प्रयास किये. जब इसका विरोध अनुमंडल कार्यालय के नाजिर राजीव रंजन ने किया, तो श्री सिंह के समर्थकों ने हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया और फरार हो गये. ड्यूटी में तैनात जब दंडाधिकारी की नजर पड़ी, तो स्थिति को संभालते हुए नाजिर का प्राथमिक उपचार कराया गया़ प्रशासन ने प्रतिबंधित क्षेत्र में जबरन घुसने व तोड़-फोड़ करने तथा मतदान में व्यवधान डालने के आरोप को लेकर जिला पर्षद सदस्य सहित दो दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कराया है.