अब नहीं लगेगा डीएम का जनता दरबार

जनता अपनी शिकायतें करेंगे लोक शिकायत निवारण काउंटर पर छह गंगा घाटों का होगा पक्कीकरण व सौंदर्यीकरण बक्सर : गुरुवार को समाहरणालय में लगनेवाला डीएम का जनता दरबार अब नहीं लगेगा. जिलाधिकारी अब लोगों की शिकायतें नहीं सुनेंगे. बता दें कि जिला में पांच जून से लोक शिकायत निवारण अधिनियम काम करने लगेगा. अब लोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2016 4:51 AM

जनता अपनी शिकायतें करेंगे लोक शिकायत निवारण काउंटर पर

छह गंगा घाटों का होगा पक्कीकरण व सौंदर्यीकरण
बक्सर : गुरुवार को समाहरणालय में लगनेवाला डीएम का जनता दरबार अब नहीं लगेगा. जिलाधिकारी अब लोगों की शिकायतें नहीं सुनेंगे. बता दें कि जिला में पांच जून से लोक शिकायत निवारण अधिनियम काम करने लगेगा. अब लोग अपनी शिकायतें जनता दरबार की बजाय लोक शिकायत निवारण काउंटर पर ऑनलाइन आवेदन देकर कर सकेंगे. काउंटर प्रतिदिन 10 बजे सुबह से पांच बजे शाम तक काम होगा.
यहां की गयीं शिकायतों का समाधान 60 दिनों में कर दिया जायेगा. लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत शिकायतों के प्राकृतिक के अनुरूप आवेदन दोनों अनुमंडलों में खुले काउंटरों के साथ ही जिला स्तरीय शिकायतों के निवारण के लिए समाहरणालय के सूचना भवन के ग्राउंड फ्लोर पर खुल काउंटरों पर आवेदन के माध्यम की सकेंगी. गुरुवार को लगनेवाली जनता दरबार के बजाय, अब गंगा किनारे वह प्रखंडों में शराबबंदी,
शौचालय निर्माण के लिए जागरूकता कैंप का आयोजन जिलाधिकारी के नेतृत्व में किया जायेगा. उक्त बातें जिलाधिकारी रमण कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान कहीं. साथ ही प्रधानमंत्री नमो की गंगा की स्वच्छता के लिए उठाये गये कदम को आगे बढ़ाते हुए गंगा किनारे की पंचायतों को स्वच्छता अभियान के तहत शौच मुक्त बनाने के लिए शौचालय के निर्माण के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने की बात कही. गंगा किनारे की 17 पंचायतों में 51 गांव शामिल हैं, जिसमें 47 हजार परिवार हाउस होल्ड हैं.
10 हजार परिवारों ने अपना शौचालय निर्माण करवा लिया है. अभी भी शेष बचे 37 हजार शौचालयों के निर्माण पीएचइडी द्वारा स्वच्छता मिशन के तहत शीघ्र ही करायी जायेगी. स्वच्छता मिशन को अमलीजामा पहनाने के लिए बैंकों से भी वैसे गरीब जिनके पास पैसे नहीं हैं, उनको शौचालय निर्माण के लिए 10 हजार लोन देने की पहल जिलाधिकारी ने शुरू की है, जिसकी भरपाई पीएचइडी द्वारा 15 से 30 दिनों में ही कर दिया जायेगा.
नमामी गंगे परियोजना के तहत 32 करोड़ 84 लाख रुपये जिले को प्राप्त हो गये हैं, जिसके लिए एजेंसी नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड को चयनित कर लिया गया है. नमामी गंगे के तहत छह घाटों रामरेखा घाट,गोला घाट, जहाज घाट, सती घाट, नाथ बाबा घाट के पक्के घाटों का निर्माण समेत सौंदर्यीकरण का कार्य होगा.

Next Article

Exit mobile version