उत्पाद विभाग की छापेमारी में घर से बरामद हुई ताड़ी

चेतावनी देकर छोड़ा गया आरोपित को बक्सर : गुरुवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग द्वारा सोहनीपट्टी के एक घर में छापेमारी कर लबनी में रखी ताड़ी को बरामद किया गया. जानकारी के अनुसार एबवन उर्दू विद्यालय के बगल में मौजूद जगरनाथ चौधरी के आवासीय कैंपस में प्रतिबंध के बावजूद प्रतिदिन ताड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2016 4:52 AM

चेतावनी देकर छोड़ा गया आरोपित को

बक्सर : गुरुवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग द्वारा सोहनीपट्टी के एक घर में छापेमारी कर लबनी में रखी ताड़ी को बरामद किया गया. जानकारी के अनुसार एबवन उर्दू विद्यालय के बगल में मौजूद जगरनाथ चौधरी के आवासीय कैंपस में प्रतिबंध के बावजूद प्रतिदिन ताड़ी चुआने और उसका इस्तेमाल करने की सूचना मिली थी. इस दौरान गुरुवार की सुबह उत्पाद अधीक्षक मनोज कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गयी. वहां मौके पर कैंपस के अंदर एक दर्जन के लगभग ऊंचे-ऊंचे ताड़ और खजूर के पेड़ पाये गये. जिनसे ताड़ी चुआयी जाती थी.
वहीं, मौके पर लवनी में भरी ताड़ी भी बरामद की गयी. इस संबंध में गृहस्वामी जगरनाथ चौधरी ने बताया कि इसका कारोबार नहीं करता, बल्कि स्वयं पीने के लिए उतरवाता है. लिहाजा गृहस्वामी की अत्यधिक उम्र को देखते हुए उत्पाद विभाग की टीम द्वारा सख्त हिदायत देने के साथ ही मौके पर मौजूद ताड़ी को जमीन पर गिरा कर लबनी को तोड़ दिया गया
और भविष्य में ऐसा नहीं करने की हिदायत दी गयी. मामले में न तो कोई गिरफ्तारी की गयी है और न प्राथमिकी दर्ज की गयी है. टीम में उत्पाद निरीक्षक अस्मिता प्रीतम, अ.नि. उत्पाद विनोद कुमार और विजय कुमार के अलावा उत्पाद विभाग के सिपाही समेत कई सैप के जवान मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version