नशे में धुत रेलकर्मी ने जम कर किया बवाल, भेजा गया जेल
बक्सर : सूबे में जारी मद्य निषेध को लेकर जिले में जहां आये दिन जिला प्रशासन द्वारा जागरूकता संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ नशा करनेवालों की प्रतिदिन धर पकड़ भी की जा रही है. बावजूद इसके नशे के आदी अनेक लोक छुपते-छुपाते इसका सेवन कर रहे हैं, तो वहीं […]
बक्सर : सूबे में जारी मद्य निषेध को लेकर जिले में जहां आये दिन जिला प्रशासन द्वारा जागरूकता संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
वहीं, दूसरी तरफ नशा करनेवालों की प्रतिदिन धर पकड़ भी की जा रही है. बावजूद इसके नशे के आदी अनेक लोक छुपते-छुपाते इसका सेवन कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनके ऊपर इन सारे प्रतिबंधों का कोई भी असर नहीं है. मामला गुरुवार की शाम स्थानीय गोलंबर का है,
जहां नशे में धुत एक व्यक्ति गाली गलौज करते हुए जमकर बवाल किये हुए था. इस दौरान नशे की स्थिति में उसके द्वारा की जा रही हरकतों को देखने के लिए तमाशबीनों की भीड़ लग गयी थी, जिन्हें देख कर नशेड़ी द्वारा और ड्रामा किया जाने लगा. इस स्थिति को देख किसी ने पुलिस को फोन कर दिया.
इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस को देख युवक और भी भड़क गया और पुलिस को भद्दी-भद्दी गालियां देने लगा. इतना ही नहीं नशेड़ी से उसका नाम पता पूछने के दौरान नगर पुलिस पर ही हमला बोल दिया.
किसी तरह युवक को टांग कर पुलिस जीप में चढ़ाया गया और अस्पताल ले जाकर उसका मेडिकल जांच करायी गयी. नशेड़ी युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत वरुणा के विट्ठलपुरवा निवासी रमेश यादव के रूप में की गयी है, जिसे शुक्रवार को जेल भेज दिया गया. नशेड़ी युवक रेल कर्मचारी है.