13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पौधे हमारे परिवार के सदस्य हैं

बक्सर : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बक्सर व्यवहार न्यायालय परिसर में बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार मलिक, जिला पदाधिकारी रमण कुमार, पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी हरिशंकर एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार रत्नेश कुमार सिंह एवं न्यायिक पदाधिकारियों ने सम्मिलित रूप से […]

बक्सर : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बक्सर व्यवहार न्यायालय परिसर में बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार मलिक, जिला पदाधिकारी रमण कुमार, पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी हरिशंकर एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार रत्नेश कुमार सिंह एवं न्यायिक पदाधिकारियों ने सम्मिलित रूप से 26 फलदार पौधों का पौधारोपण किया गया.
इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मलिक ने कहा कि हर व्यक्ति को वृक्षों की रक्षा करनी चाहिए एवं हर वर्ष एक पौधा लगाना चाहिए और उसका पालन-पोषण करना चाहिए. ये हमारे परिवार के सदस्य हैं. वृक्ष ही हमारे वातावरण को प्रदूषण से बचाते हैं एवं स्वच्छ वातावरण का निर्माण करते हैं. स्वच्छ वातावरण से ही स्वस्थ समाज का निर्माण होता है.
मौके पर वन अधिकारी सतुंजय कुमार एवं फॉर्रेस्टर टीपी सिंह ने भी पौधारोपण किया.इस मौके पर वन विभाग के कर्मचारी, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विजय नारायण मिश्र, सचिव गणेश ठाकुर, जिला विधिक सेवा प्राधिकार बक्सर के कर्मचारी सुधीर कुमार, दिपेश श्रीवास्तव, संजीव, सुमित,सुनील, मनोज, अकबर, नाजिर, संतोष दुबे,सुभाष कुमार आदि उपस्थित रहे.
आइटीआइ फिल्ड में लगाये गये 50 पौधे : वहीं, 30 बिहार बटालियन एनसीसी बक्सर के तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आइटीआइ फिल्ड में एनसीसी कैडेटों, आइटीआइ के उप प्रधानाचार्य कुमारी नीलू एवं समादेसी पदाधिकारी 30 बिहार के द्वारा पौधारोपण किया गया.पौधारोपण के लिए राज्य सरकार के वन विभाग के द्वारा 50 पौधे उपलब्ध कराये गये थे.
इस अवसर पर पर्यावरण के प्रति जागरूकता के लिए एनसीसी कैडेटों के द्वारा एक रैली निकाली गयी, जो बटालियन मुख्यालय से शुरू होकर मठिया मोड़, नयी बाजार समिति होते हुए पुन:आइटीआइ फिल्ड में आकर एक सभा में तब्दील हो गयी. सभा में समादेशी पदाधिकारी कर्नल रजनीकांत श्रीवास्तव ने पर्यावरण के महत्व को बताया और कैडेटों के द्वारा यह नारा लगाया कि पौधा तो लगाना है, इसे कटने से बचाना है.
वृक्षों की रक्षा करने का लिया गया संकल्प : वहीं, इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र द्वारा पौधारोपण स्थानीय कार्यालय नेहरू युवा केंद्र के समक्ष एवं गंगा किनारे जहाज घाट पर स्वयंसेवक सह छात्र नेता रामजी सिंह के नेतृत्व में किया गया.इस दौरान वृक्षों की सेवा तथा रक्षा का संकल्प युवाओं द्वारा लिया गया.
पौधारोपण कार्यक्रम में युवा नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक कृष्ण देव शास्त्री, दीपक यादव, शॉलिनी कुमारी, दिव्या कुमारी, लीला देवी, पिंकी कुमारी, अक्षय, गणेश, शैलेश आदि स्वयंसेवक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें