पुलिस की रात्रि गश्ती धीमी होने से हुई लूट

बक्सर : पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही नगर थाना क्षेत्र में पुलिस की रात्रि गश्ती पर लगा ग्रहण चुनावी प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी नहीं छट पाया है, जिसका खामियाजा नगरवासियों को भुगतना पड़ रहा है. चुनाव के दौरान बल की कमी को देखते हुए पुलिस ने रात्रि गश्ती से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2016 4:12 AM

बक्सर : पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही नगर थाना क्षेत्र में पुलिस की रात्रि गश्ती पर लगा ग्रहण चुनावी प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी नहीं छट पाया है, जिसका खामियाजा नगरवासियों को भुगतना पड़ रहा है. चुनाव के दौरान बल की कमी को देखते हुए पुलिस ने रात्रि गश्ती से अपने हाथ खड़े कर लिये थे. बावजूद चुनाव बीत जाने के बाद भी रात्रि गश्ती की व्यवस्था आज तक धीमी पड़ी है. शुक्रवार की रात नगर क्षेत्र के मारुति कॉलोनी में कक्षा-बनियान गिरोह का आतंक और हुई लूटपाट की घटना को स्थानीय निवासी पुलिस के निष्क्रिय पड़े होने का परिणाम बता रहे हैं, जिससे आधा घंटा तक लूटपाट करने और मची चीख पुकार के बावजूद पुलिस को इसकी जानकारी तक नहीं मिल पायी.

वहीं, दूसरी तरफ पुलिस को जब इसकी सूचना दी गयी, तब भी उन अपराधियों का पीछा करने अथवा ढूंढने का कोई प्रयास नहीं किया गया, जिससे गिरोह के सारे सदस्य आराम से अपने सुरक्षित ठिकानों तक पहुंच गये. गौरतलब है कि इस गिरोह की अपनी एक अलग ही वेशभूषा है, जिसके कारण पुलिस यदि थोड़ा सा प्रयास करती और सतर्क रहती,

तो शायद घटना में संलिप्त सभी अपराधियों की सहज ही गिरफ्तारी संभव हो सकती थी. बावजूद इसके पुलिस की सुस्ती से घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी आराम से निकल कर भागने में कामयाब रहे.

Next Article

Exit mobile version