profilePicture

ट्रेन से कट कर जीआरपी के जमादार की मौत

बक्सर/जमशेदपुर : राजखरसावां स्टेशन के पास डाउन लाइन पर मंगलवार की सुबह राजखरसावां जीआरपी के जमादार उपेंद्र कुमार दुबे की मालगाड़ी से कट कर मौत हो गयी. पोल संख्या 291/16 व 14 के बीच डाउन मेन लाइन संख्या सात पर उनकी लाश मिली. जानकारी के अनुसार उपेंद्र कुमार मंगलवार की सुबह स्टेशन परिसर में पानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2016 12:59 AM

बक्सर/जमशेदपुर : राजखरसावां स्टेशन के पास डाउन लाइन पर मंगलवार की सुबह राजखरसावां जीआरपी के जमादार उपेंद्र कुमार दुबे की मालगाड़ी से कट कर मौत हो गयी. पोल संख्या 291/16 व 14 के बीच डाउन मेन लाइन संख्या सात पर उनकी लाश मिली. जानकारी के अनुसार उपेंद्र कुमार मंगलवार की सुबह स्टेशन परिसर में पानी पीने के बाद ड्यूटी पर निकले थे. उपेंद्र कुमार का सिर व एक हाथ शरीर से अलग हो गया था.

सूचना पाकर राजखरसावां जीआरपी प्रभारी डीडी मांझी, जीआरपी के चांडिल प्रभारी सिपाही राम, चक्रधरपुर के सब इंस्पेक्टर नारायण पांडे, सीनी प्रभारी उमेश पासवान, राजखरसावां के स्टेशन प्रबंधक घटनास्थल पर पहुंचे. जीआरपी प्रभारी डीडी मांझी ने बताया कि दुबे चक्रधरपुर में पदास्थापित थे. जीआरपी अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद दुबे का पार्थिव शरीर जमशेदपुर के जीआरपी पुलिस लाइन ले जाया जायेगा.

वहां उन्हें सलामी दी जायेगी. इसके बाद शव को उनके पैतृक गांव बक्सर जिला के दुबैली ले जाया जायेगा. जहां उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा. उनकी पत्नी इंदू देवी और तीन पुत्र लख्खी दुबे, टाइगर दुबे व विक्की दुबे दुबैली में रहते हैं.

राजखरसावां रेलवे स्टेशन के पास हुई घटना
बक्सर जिले के दुबैली गांव के रहनेवाले थे उपेंद्र दुबे
पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा सदर अस्पताल

Next Article

Exit mobile version