बगेन मुखिया को मिली जान से मारने की धमकी
बक्सर : बगेन मुखिया को जान से मारने की धमकी मिली है. इसको लेकर मुखिया ने एसपी को आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी है. बता दें कि रंजीत उसी बसपा नेता मिल्लू चौधरी उर्फ प्रदीप चौधरी पुत्र है, जिनकी हत्या कुछ दिन पहले कर दी गयी थी. मिल्लू के हत्यारोपितों में कानून का भय […]
बक्सर : बगेन मुखिया को जान से मारने की धमकी मिली है. इसको लेकर मुखिया ने एसपी को आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी है. बता दें कि रंजीत उसी बसपा नेता मिल्लू चौधरी उर्फ प्रदीप चौधरी पुत्र है, जिनकी हत्या कुछ दिन पहले कर दी गयी थी. मिल्लू के हत्यारोपितों में कानून का भय नहीं दिख रहा है. वे खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए मिल्लू चौधरी के पुत्र रंजीत कुमार सिंह (बगेन पंचायत के मुखिया) को जान से मारने की धमकी दिये हैं. बार-बार दी जा रही नामजदों की धमकी से मुखिया और उसका पूरा परिवार डरा और सहमा हुआ है.
मुखिया ने बताया कि बक्सर जाने के क्रम में मेरे पिता के हत्या में नामजद मंटू यादव, हरेंद्र चौधरी तथा चंद्रशेखर सिंह ने जबरन वाहन रोक कर जान से मारने की धमकी दी. इस घटना से हमलोग डरे और सहमे हुए हैं. बता दें कि मिल्लू चौधरी के हत्या में राम बिहारी चौधरी, मंटू यादव, हरेंद्र चौधरी तथा लालबाबू चौधरी को नामजद बनाया गया है. जिसमें सिर्फ राम बिहारी चौधरी की ही गिरफ्तारी हो पायी है.
पुलिस ने फरार चल रहे लोगों के घर इश्तेहार चस्पा दिया था. जबकि कुर्की-जब्ती की कार्रवाई कोर्ट से आदेश भी मिला हुआ है. एसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है़ फरार चल रहे नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही सभी गिरफ्तार होंगे.