सब्सिडी के लिए उपभोक्ता परेशान

गैस उपभोक्ताओं का आधार कार्ड लिंकअप नहीं होने से उत्पन्न हुई है समस्या, एजेंसियों से मिल रहा आश्वासन बक्सर : गैस सब्सिडी की राशि के लिए गैस उपभोक्ता काफी परेशान हैं. आधार कार्ड को एजेंसियों और बैंकों में जुड़वाने के लिए उपभोक्ता चक्कर लगा रहे हैं. फिर भी उनका सब्सिडी राशि खाते में नहीं पहुंच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2016 7:46 AM
गैस उपभोक्ताओं का आधार कार्ड लिंकअप नहीं होने से उत्पन्न हुई है समस्या, एजेंसियों से मिल रहा आश्वासन
बक्सर : गैस सब्सिडी की राशि के लिए गैस उपभोक्ता काफी परेशान हैं. आधार कार्ड को एजेंसियों और बैंकों में जुड़वाने के लिए उपभोक्ता चक्कर लगा रहे हैं. फिर भी उनका सब्सिडी राशि खाते में नहीं पहुंच पा रही है. ऐसे में उपभोक्ताओं के लिए यह समझ से परे है कि सब्सिडी के लिए वे कहां जाएं. बहरहाल, गैस एजेंसी हो या बैंक कर्मी सभी उपभोक्ताओं को शीघ्र ही सब्सिडी मिल जाने का आश्वासन दे रहे हैं.
आधार से नहीं जुड़े हैं 50 प्रतिशत उपभोक्ता : शहर में तीन गैस एजेंसियां हैं, जिनमें कुंवर ज्योति गैस एजेंसी, सोनामती और कत्यायनी गैस एजेंसी. इनमें करीब 50 हजार उपभोक्ता हैं. एजेंसियों के अनुसार करीब 50 प्रतिशत उपभोक्ताओं का कंज्यूमर संख्या आधार कार्ड से नहीं जुड़ पाया है, जिसके कारण गैस एजेंसियों से सब्सिडी की राशि ट्रांसफर नहीं हो पा रही है. इस संबंध में गैस एजेंसियों का कहना है कि बहुत ऐसे उपभोक्ता हैं, जिनके नाम से दो से तीन एजेंसियों में गैस कनेक्शन हैं, जिसके कारण वे आधार कार्ड से जुड़ नहीं पाये हैं.
क्या कहते हैं प्रबंधक : कुंवर ज्योति गैस एजेंसी के प्रबंधक अमित कुमार कहते हैं कि देर-सबेर सबका सब्सिडी की राशि उनके खाते में पहुंच जायेगी. अभी 50 प्रतिशत तक उपभोक्ता अपने आधार कार्ड की छाया प्रति एजेंसी और बैंक में जमा कर पाये हैं. बाकी के पचास प्रतिशत नहीं जमा कर पाये हैं, जिससे उनका सब्सिडी की राशि रूक गयी है. वहीं, जिन्होंने आधार कार्ड दिया है उनके खाते में हर में सब्सिडी की राशि जायेगी.
अपने कंज्यूमर नंबर को आधार कार्ड से जोड़ लें : कत्यायनी गैस एजेंसी के प्रबंधक राजू सिंह ने कहा कि सभी उपभोक्ता जितना जल्दी हो अपने कंज्यूमर नंबर को आधार कार्ड से लिंकअप करा दें, ताकि गैस सब्सिडी की राशि भेजने में आसानी हो. जिनको सब्सिडी की राशि नहीं मिली है, उन्हें शीघ्र ही मिल जायेगी.

Next Article

Exit mobile version