कल से लागू होगा निर्धारित ऑटो रूट पर परिचालन
बक्सर : सदर अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार के नेतृत्व में ऑटोचालक संघ के साथ बैठक की गयी, जिसमें नगर को जाम से निजात दिलाने के लिये उठाये गये कदम को अमलीजामा रविवार से प्रायोगिक तौर पर पहनाया जायेगा. साथ ही नये ऑटो मार्ग के निर्धारण के बाद होनेवाली समस्याओं पर भी गहन चर्चा […]
बक्सर : सदर अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार के नेतृत्व में ऑटोचालक संघ के साथ बैठक की गयी, जिसमें नगर को जाम से निजात दिलाने के लिये उठाये गये कदम को अमलीजामा रविवार से प्रायोगिक तौर पर पहनाया जायेगा. साथ ही नये ऑटो मार्ग के निर्धारण के बाद होनेवाली समस्याओं पर भी गहन चर्चा की गयी. नये ऑटो मार्ग के निर्धारण की शुरुआत के दरम्यान अधिकारी रूटों पर विशेष नजर रखेंगे और आनेवाली समस्याओं का आकलन करेंगे. नये नियम से उत्पन्न होनेवाली समस्याओं को दूर करने की उपाय पर भी आमजनों के साथ चर्चा की जायेगी.
नये रूट के तहत स्टेशन से शहर में चलनेवाले ऑटो को मॉडल थाना होते हुए ठठेरी बाजार, पीपी रोड के बाद पुन: उसे रामरेखा घाट होते हुए स्टेशन जाने का मार्ग निर्धारित किया गया है. वहीं, दूसरी ओर स्टेशन से गोलंबर चलनेवाले ऑटो को ज्योति चौक से बाइपास रोड होते हुए गोलंबर तक मार्ग निर्धारित किया गया है. पुन: उसी मार्ग पर उन्हें वापसी का भी मार्ग निर्धारित है.
नया ऑटो मार्ग का निर्धारित समय सुबह आठ बजे से रात बजे तक लागू रहेगा. इस मौके पर नगर थानाध्यक्ष राघव दयाल,बक्सर के एमवीआइ, समाजसेवी कुमार नयन, एलबीटी के पूर्व प्राचार्य नर्वदेश्वर राय, भाजपा नेता परशुराम चतुर्वेदी समेत अन्य समाजसेवी एवं ऑटोरिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष मौजूद थे.