ट्रकचालक हुआ बरामद खलासी का अब तक पता नहीं
बक्सर : शनिवार को बक्सर पुलिस ने वाहन लूट गिरोह के एक सदस्य को हथियार के साथ धर दबोचा. जबकि उसकी निशानदेही पर लूटे गये ट्रक को भी बरामद कर लिया है. गिरफ्तार वाहन लूट गिरोह के सदस्य के निशानदेही पर पुलिस लूटे गये बीज की बरामदगी को लेकर लगी हुई है. इस संबंध में […]
बक्सर : शनिवार को बक्सर पुलिस ने वाहन लूट गिरोह के एक सदस्य को हथियार के साथ धर दबोचा. जबकि उसकी निशानदेही पर लूटे गये ट्रक को भी बरामद कर लिया है. गिरफ्तार वाहन लूट गिरोह के सदस्य के निशानदेही पर पुलिस लूटे गये बीज की बरामदगी को लेकर लगी हुई है. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि मध्यप्रदेश के रीवा जिले से 50 लाख रुपये के धान का बीज लेकर ट्रक पटना की ओर जा रहा था.
इसी दौरान एनएच पर बोलेरो में सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर ओवरटेक कर ट्रक को जबरन रोक लिया और चालक-खलासी को बंधक बना लिया. इसके बाद कहीं ले जाकर बीज को उतार लिया गया है. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की, जहां से वाहन लूट गिरोह के एक सदस्य को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं, चालक को भी बरामद कर लिया गया है.