profilePicture

ट्रकचालक हुआ बरामद खलासी का अब तक पता नहीं

बक्सर : शनिवार को बक्सर पुलिस ने वाहन लूट गिरोह के एक सदस्य को हथियार के साथ धर दबोचा. जबकि उसकी निशानदेही पर लूटे गये ट्रक को भी बरामद कर लिया है. गिरफ्तार वाहन लूट गिरोह के सदस्य के निशानदेही पर पुलिस लूटे गये बीज की बरामदगी को लेकर लगी हुई है. इस संबंध में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2016 1:23 AM

बक्सर : शनिवार को बक्सर पुलिस ने वाहन लूट गिरोह के एक सदस्य को हथियार के साथ धर दबोचा. जबकि उसकी निशानदेही पर लूटे गये ट्रक को भी बरामद कर लिया है. गिरफ्तार वाहन लूट गिरोह के सदस्य के निशानदेही पर पुलिस लूटे गये बीज की बरामदगी को लेकर लगी हुई है. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि मध्यप्रदेश के रीवा जिले से 50 लाख रुपये के धान का बीज लेकर ट्रक पटना की ओर जा रहा था.

इसी दौरान एनएच पर बोलेरो में सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर ओवरटेक कर ट्रक को जबरन रोक लिया और चालक-खलासी को बंधक बना लिया. इसके बाद कहीं ले जाकर बीज को उतार लिया गया है. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की, जहां से वाहन लूट गिरोह के एक सदस्य को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं, चालक को भी बरामद कर लिया गया है.

गिरफ्तार सदस्य की निशानदेही पर पुलिस बीज की बरामदगी और घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. खलासी का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है. पुलिस को अनुमान है कि एक बड़े गिरोह का उद्भेदन हो सकता है. वहीं, इस संंबंध में भोजपुर पुलिस की भी मदद ली जा रही है.
हर माह 16 लाख खर्च, पर सफाई जीरो
एक महीने में नगर पर्षद सफाई व्यवस्था पर 16 लाख 66 हजार रुपये खर्च करता है, लेकिन स्थिति यह है कि इतनी बड़ी राशि खर्च होने के बाद भी शहर में कई जगहों पर कचरे का अंबार लगा हुआ है. घनी आबादी के बीच कचरा डंप किया जाता है, जिससे संक्रमण रोग फैलने की आशंका से लोग भयभीत रहते हैं. 34 वार्डों की साफ-सफाई की व्यवस्था के लिए महज 40 सफाई कर्मी हैं.
34 वार्डों की सफाई महज 40 कर्मियों के भरोसे

Next Article

Exit mobile version