खेती की मिली जानकारी. खरीफ महा अभियान का आयोजन
Advertisement
कम सिंचाईवाले धान लगाने से होगा फायदा : रणवीर
खेती की मिली जानकारी. खरीफ महा अभियान का आयोजन केसठ : कृषि प्रौद्योगिक प्रबंध अभिकरण ( आत्मा) बक्सर के तत्वावधान में सोमवार को प्रखंड परिसर में खरीफ महाअभियान का आयोजन हुआ, जिसका उद्घाटन आत्मा निदेशक रणवीर सिंह, रामपुर पंचायत के मुखिया पति सह समाजसेवी बसंत पांडे, उद्यान निदेशक सुरेंद्र राय ने संयुक्त रूप दीप जला […]
केसठ : कृषि प्रौद्योगिक प्रबंध अभिकरण ( आत्मा) बक्सर के तत्वावधान में सोमवार को प्रखंड परिसर में खरीफ महाअभियान का आयोजन हुआ, जिसका उद्घाटन आत्मा निदेशक रणवीर सिंह, रामपुर पंचायत के मुखिया पति सह समाजसेवी बसंत पांडे, उद्यान निदेशक सुरेंद्र राय ने संयुक्त रूप दीप जला कर किया. अध्यक्षता दयानंद दुबे ने की.
संचालन प्रखंड कृषि पदाधिकारी अमीर चंद राम ने किया. आत्मा निदेशक ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में पानी की समस्या को लेकर कम सिंचाईवाला धान लगाना है, जिसे कम लागत में अधिक फायदा हो. इसके लिए जीरो टिलेज से धान की रोपनी करने के लिए किसानों को सलाह दी. वहीं, उद्यान निदेशक ने सरकार के द्वारा किसानों को दी जानेवाली योजनाओं के बारे में जानकारी दी.
उन्होंने किसानों को सघन बागवानी लगाने, फूल की खेती करने, मसाला की खेती करने, मधुमक्खी पालन करने को लेकर मिलने सरकारी अनुदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी. प्रगतिशील किसान दिलीप कुमार सिंह ने किसानों को नर्सरी का चयन कर धान की खेती करने के अलावे मेड़ पर अरहर, चौलाई और तील लगाने का सुझाव दिया.
इसके अलावे कृषि वैज्ञानिकों ने बिचड़ा डालने की विधि, पानी के बचाव के उपाय, धान के विभिन्न प्रभेद की चर्चा. वहीं, किसानों ने नीलगाय से हो रही फसल की क्षति से अवगत करा कर निदान करने की मांग की. मौके पर जेएसएस सत्येंद्र कुमार सिंह, कृषि सलाहकार अमरेंद्र कुमार, विजय कुमार, वीटीएम आशीष शुक्ला, किसान मनोज कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement