लड़की को बेचनेवाले दो आरोपित धराये

चौगाईं : मुरार थाने के चौगाईं गांव के दक्षिणपट्टी मुहल्ले के अल्पसंख्यक परिवार के भोला अंसारी की पुत्री को नशा खिला कर भगाने ले जानेवाले पड़ोस के ही युवक कलाम अंसारी, पिता मुन्ना मास्टर व डीएम हाशमी, पिता मनान अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार चौगाईं गांव के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2016 2:39 AM

चौगाईं : मुरार थाने के चौगाईं गांव के दक्षिणपट्टी मुहल्ले के अल्पसंख्यक परिवार के भोला अंसारी की पुत्री को नशा खिला कर भगाने ले जानेवाले पड़ोस के ही युवक कलाम अंसारी, पिता मुन्ना मास्टर व डीएम हाशमी, पिता मनान अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार चौगाईं गांव के दक्षिणपट्टी मुहल्ले के भोला अंसारी की पुत्री (बदला हुआ नाम) सलमा को छह माह पहले पड़ोस के ही इलाके के बैंड पार्टी संचालक मुन्ना मास्टर का पुत्र कलाम और उसका एक साथी नशा खिला कर भगा ले

गया और ब्रह्मपुर थाने के रघुनाथपुर के किसी व्यक्ति के हाथों बेच दिया. इसके बाद उसने पटना के किसी व्यक्ति के हाथों बेच दिया, जो सलमा को पंजाब के लुधियाना शहर लेेकर चला गया और गलत लोगों के हाथों बेच दिया. लेकिन, कुछ दिन गुजरने के बाद सोमवार को लुधियाना से बक्सर की महिला थाना पहुंची, जहां पुलिस को आपबीती सुनायी.

थाना प्रभारी प्रभात रंजन ने बताया कि दूसरे नामजद युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version