लाखों श्रद्धालुओं ने लगायी गंगा में डुबकी
श्रद्धालुओं से पटा रहा पूरा शहर बक्सर : एक डुबकी मात्र से श्रद्धालुओं, आस्थावानों के पापों का हो जाता है नाश की अवधारणा के तहत लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने रामरेखा घाट पर अहले सुबह से ही डुबकी लगाना शुरू किया जो पूरे दिन जारी रहा. गंगा दशहरा में स्नान को लेकर आस्था व […]
श्रद्धालुओं से पटा रहा पूरा शहर
बक्सर : एक डुबकी मात्र से श्रद्धालुओं, आस्थावानों के पापों का हो जाता है नाश की अवधारणा के तहत लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने रामरेखा घाट पर अहले सुबह से ही डुबकी लगाना शुरू किया जो पूरे दिन जारी रहा. गंगा दशहरा में स्नान को लेकर आस्था व धार्मिक नगरी में उत्तरायणी गंगा में स्नान कर पुण्य का भागी बनने के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े थे.श्रद्धालु मान्यता के अनुसार रामरेखा घाट पर गंगा में डुबकी लगाये.
हजारों की संख्या में महिला-पुरुषों ने गंगा दशहरा के अवसर पर न केवल जिले से बल्कि अन्य राज्यों से भी पहुंचे थे.सुबह नगर की सभी सड़कें श्रद्धालुओं से पटी हुई थी. श्रद्धालु रामरेखा घाट पहुंच डुबकी लगाने के बाद पुन: अपने गंतव्य की ओर रवाना होते रहे. बक्सर की ओर आने वाली अप और डाउन की ट्रेनें श्रद्धालुओं से भरी पड़ी थी.
श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ को सुरक्षा प्रदान के लिए पुलिस प्रशासन व मजिस्ट्रेट की नियुक्ति भी घाट की गयी थी. घाट पर गोताखोर की व्यवस्था की गयी थी.
मान्यता के अनुसार गंगा दशहरा के दिन ही गंगा का पृथ्वी पर अवतरण हुआ था.गंगा का अवतरण पृथ्वीवासियों के लिए तरण तारण के लिए हुआ था. उसी मान्यता को मानते हुए श्रद्धालु पवित्र उत्तरायणी गंगा में स्नान के लिए बक्सर रामरेखा घाट पर भीड़ जुटती है.
सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुलिस प्रशासन ने नगर थाना से रामरेखा घाट को जाने वाली रास्ते में वाहनों की रोक लगायी गयी थी साथ ही दूसरी ओर पीपी रोड से भी रामरेखा घाट की ओर आने वाले वाहनों को प्रवेश से रोक दिया गया था.