करायी गयी मेडिकल जांच, दर्ज हुआ बयान
छापेमारी में मिले नकली समरसेबल, मामला दर्ज बक्सर : नगर थाना पुलिस ने महालक्ष्मी कृषि भंडार और मेसर्स गुरु मां मशीनरी स्टोर स्टेशन रोड में छापेमारी कर नकली समरसेबल बरामद किया है.एकाएक पुलिस द्वारा की गयी छापेमारी से आसपास के लोग सन रह गये. जिसके बाद पुलिस ने जब्त सामान की सूची बना कर मामला […]
छापेमारी में मिले नकली समरसेबल, मामला दर्ज
बक्सर : नगर थाना पुलिस ने महालक्ष्मी कृषि भंडार और मेसर्स गुरु मां मशीनरी स्टोर स्टेशन रोड में छापेमारी कर नकली समरसेबल बरामद किया है.एकाएक पुलिस द्वारा की गयी छापेमारी से आसपास के लोग सन रह गये. जिसके बाद पुलिस ने जब्त सामान की सूची बना कर मामला दर्ज कर लिया है. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक कंपनी के नाम पर नकली समरसेबल बेचा जा रहा है. सूचना मिलने के साथ ही छापेमारी की गयी जहां से चार समरसेबल पंप बरामद हुआ.