डुडा के कार्यपालक पदाधिकारी हटाये गये
मंत्रणा. प्रमंडलीय बैठक में विधायक ने बक्सर की समस्या को प्रमुखता से उठाया बक्सर : पटना प्रमंडल की बैठक में विधायक मुन्ना तिवारी ने जिले की कई समस्याओं को प्रमुखता से उठाया. विधायक ने वीर कुंवर सिंह सेतु को बनाने, बिजली, नलकूप समेत सड़कों को बनाये जाने की मांग को बैठक में गंभीरता के साथ […]
मंत्रणा. प्रमंडलीय बैठक में विधायक ने बक्सर की समस्या को प्रमुखता से उठाया
बक्सर : पटना प्रमंडल की बैठक में विधायक मुन्ना तिवारी ने जिले की कई समस्याओं को प्रमुखता से उठाया. विधायक ने वीर कुंवर सिंह सेतु को बनाने, बिजली, नलकूप समेत सड़कों को बनाये जाने की मांग को बैठक में गंभीरता के साथ रखा. बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मुख्य सचिव, प्रधान सचिव के साथ नगर विकास की ओर से जिले के विकास के लिए चार से पांच करोड़ रुपये आवंटित होने का आश्वासन भी मिला.
बैठक में बक्सर जिलाधिकारी रमण कुमार व पुलिस कप्तान उपेंद्र शर्मा भी मौजूद थे. विधायक बक्सर डुडा के कार्यपालक पदाधिकारी की कार्यशैली पर आपत्ति जतायी, जिसके बाद डुडा के कार्यपालक पदाधिकारी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया. विधायक ने कहा कि जिले में तैनात पदाधिकारियों को जनता का काम करना होगा.
यदि इसमें थोड़ी भी लापरवाही बरती गयी, तो इसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा. मुख्यमंत्री के सात निश्चयों को पूरा करने में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी विधायक को आश्वासन दिया कि निश्चय को पूरा करने में यदि जो भी बाधा उत्पन्न होगा, उसे दूर किया जायेगा. विधायक के बैठक की यह जानकारी विधायक प्रतिनिधि सह प्रदेश सचिव कामेश्वर पांडेय ने दी.