बक्सर : जिले के करीब 125 उर्दू शिक्षकों का मानदेय विगत पांच महीने से बंद है, जिसके कारण शिक्षकों को आर्थिक कठिनाई उठानी पड़ रही है. रमजान के महीने और ईद पर्व को लेकर इनका खर्च भी बढ़ गया है, लेकिन पैसे के अभाव में ये कर्ज में डूबे हुए हैं. ईद पर्व मनाने को लेकर ये परेशान हैं.
विभागीय लापरवाही के कारण इनको विगत पांच महीने का वेतन अब तक नहीं मिला. शिक्षक शहनवाज आलम, जावेद अली, मो आबिद, सोहराब अंसारी और मो मुस्ताक ने बताया कि मानदेय को लेकर शिक्षक कई बार विभाग गये, लेकिन हर बार उन्हें यह बताया गया कि शीघ्र ही उन्हें मानदेय मिल जायेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जिससे परेशानी बनी हुई है. इस संबंध में डीइओ ओंकारनाथ सिंह ने कहा कि मानदेय का आवंटन इस महीने हो जायेगा. ईद से पहले शिक्षकों का भुगतान हो जायेगा.