भक्तों के जयकारे से गूंज उठा शहर
वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हुई मां काली की वार्षिक पूजा बक्सर/केसठ : बाइपास रोड बुढ़िया काली मंदिर में वार्षिक पूजा धूमधाम से की गयी. इस दौरान श्रद्धालुओं के जयकारे से पूरा वातावरण गूंज उठा. विद्वान पंडितों द्वारा मंत्रोच्चार के बीच मां की पूजा-अर्चना की गयी. इसको लेकर मंदिर प्रबंधन द्वारा कई तरह के इंतजाम किये […]
वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हुई मां काली की वार्षिक पूजा
बक्सर/केसठ : बाइपास रोड बुढ़िया काली मंदिर में वार्षिक पूजा धूमधाम से की गयी. इस दौरान श्रद्धालुओं के जयकारे से पूरा वातावरण गूंज उठा. विद्वान पंडितों द्वारा मंत्रोच्चार के बीच मां की पूजा-अर्चना की गयी. इसको लेकर मंदिर प्रबंधन द्वारा कई तरह के इंतजाम किये गये थे. खासकर मंदिर में आनेवाले महिला व पुरुष भक्तों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गयी थी. मंदिर प्रबंधन द्वारा श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण भी किया गया.
वहीं, नगरवासियों ने मां की पूजा-अर्चना सहित ध्वजारोहण किया. बुढ़िया काली मंदिर समिति के धर्मेंद्र राय ने बताया कि हर साल जेठ पूर्णिमा को मां काली की पूजा धूमधाम से की जाती है तथा मंदिर परिसर के अगल-बगल मेले का आयोजन किया जाता है. केसठ प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड के मिठइया पुल के पास स्थित काली मंदिर में वार्षिक पूजा सोमवार को धूमधाम से की गयी.
मौके पर हवन, पूजन व ध्वजारोहण के बाद प्रसाद वितरण किया गया. पूजा में शामिल काली सिंह, वीरेंद्र सेठ और राजू दूबे ने कहा कि इस पूजा में दसियांव, केसठ, कतिकनार महादेवगंज, धेनुआडीह समेत कई गांवों के श्रद्धालुओं ने भाग लिया.