गंगा में उफान, तटबंधों पर की जायेगी पैट्रोलिंग

एसडीओ ने बुलायी बैठक, चौकस रहने का दिया निर्देश तीन अंचलाधिकारियों को दिया 10-10 ऊंची जगहों को चिह्नित करने का निर्देश डुमरांव : बारिश के बाद गंगा नदी में उफान के संकेत मिलते ही अनुमंडल प्रशासन चौकस हो गया है. बाढ़ व बारिश से नदियों पर बने तटबंध को कोई नुकसान न पहुंचे, इसके लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2016 5:07 AM

एसडीओ ने बुलायी बैठक, चौकस रहने का दिया निर्देश

तीन अंचलाधिकारियों को दिया 10-10 ऊंची जगहों को चिह्नित करने का निर्देश
डुमरांव : बारिश के बाद गंगा नदी में उफान के संकेत मिलते ही अनुमंडल प्रशासन चौकस हो गया है. बाढ़ व बारिश से नदियों पर बने तटबंध को कोई नुकसान न पहुंचे, इसके लिए एसडीओ प्रमोद कुमार ने 24 घंटे पैट्रोलिंग करने की हिदायत दी है.
गुरुवार को अनुमंडल मुख्यालय के सभागार में बाढ़ग्रस्त क्षेत्र से सटे प्रखंडों के अंचलाधिकारियों की बैठक बुलायी गयी, जिसमें एसडीओ ने बाढ़ आपदा से निबटने के लिए अधिकारियों को टास्क दिया और तैयारियों की बाबत एक सप्ताह में रिपोर्ट तलब करने की सख्त हिदायत दी. एसडीओ ने बताया कि सिमरी,
चक्की व ब्रह्मपुर के कुछ इलाके गंगा व अन्य नदियों से सटा हुआ है. वहां बारिश के कारण बाढ़ की आशंका बनी रहती है. इन इलाकों के ग्रामीणों को कोई संकट न हो, इसके लिए अनुमंडल प्रशासन हरसंभव निबटने की तैयारी में जूट गया है. उन्होंने बताया कि तटबंधों की 24 घंटे निगरानी रखने की व्यवस्था को लेकर जल संसाधन विभाग के सेवानिवृत्त अभियंताओं को लगाया गया है. बचाव के लिए अनुमंडल प्रशासन ने तीनों अंचलाधिकारियों को 10-10 ऊंची जगहों को चिह्नित करने का निर्देश दिया है, ताकि बाढ़ आने की स्थिति में जान-माल को सुरक्षित स्थानों पर पहुचाया जा सके. बाढ़ पीड़ितों के लिए चूड़ा, गुड़, तिरपाल, पशुचारा सहित अन्य संसाधन खरीदने की तैयारी चल रही है. इसके अलावा पांच मोटर वोट, 50 सरकारी व 250 निजी नाव को चिह्नित करने का निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version