जमीन विवाद में चाचा ने भतीजे को मारा चाकू
डुमरांव थाना क्षेत्र के कंझरूआं गांव में हुई घटना घटना के बाद आरोपित चाचा हो गया फरार डुमरांव : कोरानसराय थाना क्षेत्र के कंझरूआं गांव में शनिवार की रात जमीन विवाद में चाचा ने अपने भतीजे को चाकू मार दिया. इसमें भतीजा मनीष कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसका इलाज वाराणसी में चल […]
डुमरांव थाना क्षेत्र के कंझरूआं गांव में हुई घटना
घटना के बाद आरोपित चाचा हो गया फरार
डुमरांव : कोरानसराय थाना क्षेत्र के कंझरूआं गांव में शनिवार की रात जमीन विवाद में चाचा ने अपने भतीजे को चाकू मार दिया. इसमें भतीजा मनीष कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसका इलाज वाराणसी में चल रहा है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी है. वहीं घटना के बाद आरोपित चाचा घर छोड़कर भाग खड़ा हुआ. इसको लेकर चौकीदार के बयान पर नामजद एफआइआर दर्ज करायी गयी है. इधर, क्षेत्र में मनीष को गोली मारे जाने की भी चर्चा चल रही थी. डीएसपी केपी सिंह ने बताया कि कंझरूआं निवासी शशिकांत मिश्रा व उनके भाई श्रीकांत मिश्रा के बीच पांच वर्षों से जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था. शनिवार की रात विवाद ने हिंसक रूप ले लिया.
इस दौरान दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी. इसी क्रम में शशिकांत मिश्रा ने अपने भतीजे मनीष कुमार के पेट में चाकू मार दिया. इसमें मनीष कुमार बुरी तरह जख्मी हो गया. इसके बाद गांव में अफरातफरी मच गयी.
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नंदन कुमार मौके पर पहुंच गये. इसके बाद जख्मी भतीजा को स्थानीय पीएचसी भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने स्थिति देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया. हालांकि पुलिस के आने के पहले ही आरोपित फरार हो चुका था.उन्होंने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उसे जल्द ही पकड़ लिया जायेगा़